एकेटीयू के प्रवक्ता डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस साल भी स्टूडेंट्स का रुझान कंप्यूटर साइंस में अधिक दिख रहा है। इसके बाद इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी और कोर ब्रांचेस में भी स्टूडेंट्स रुचि दिखा रहे हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग में सबसे ज्यादा सीट अलॉटमेंट कंप्यूटर साइंस ब्रांच के लिए हुए हैं। चौथे राउंड की काउंसलिंग के बाद 15 राजकीय कॉलेजों में सीएस ब्रांच की लगभग सभी सीटें फुल हो गई हैं। शुक्रवार तक जेईई मेंस के तहत बीटेक में 20,999 सीट अलॉट की जा चुकी हैं। वहीं, 20,898 ने फीस जमा कर दाखिला भी ले लिया है।कंप्यूटर साइंस का क्रेज बरकरार


एकेटीयू के प्रवक्ता डॉ। पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस साल भी स्टूडेंट्स का रुझान कंप्यूटर साइंस में अधिक दिख रहा है। इसके बाद इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी और कोर ब्रांचेस में भी स्टूडेंट्स रुचि दिखा रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काउंसलिंग के दौरान सबसे अधिक और जल्दी सीएस की सीटें भरी हैं। राजकीय कॉलेजों में सीएस की सीटों में दाखिले की स्थिति बहुत अच्छी है। निजी संस्थानों में भी सीएस के प्रति रुझान दिख रहा है।आईटी और इलेक्ट्रिकल में भी बढ़ा रुझान

डॉ। त्रिपाठी ने बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों की बात करें बांदा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, आरईसी कन्नौज में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, आरईसी अंबेडकरनगर में आईटी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आरईसी बिजनौर में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आरईसी मैनपुरी में कंप्यूटर साइंस, आरईसी आजमगढ़ में आईटी, आरईसी मिर्जापुर में सीएस और आईटी, आरईसी आजमगढ़ में आईटी, आरईसी बस्ती में सीएस, आरईसी प्रतापगढ़ में सीएस और आरईसी गोंडा में भी सीएस ब्रांच की सीटें ज्यादा संख्या में अलॉट हुई हैं।चौथे राउंड के बाद अलॉट सीटों का डेटाआईईटी लखनऊ बीटेक: 599केएनआईटी सुल्तानपुर: 477बीआईईटी झांसी: 423आरईसी बांदा: 200आरईसी आंबेडकरनगर: 182आरईसी सोनभद्र: 219आरईसी बिजनौर: 151आरईसी कन्नौज: 205आरईसी मिर्जापुर: 158आरईसी मैनपुरी: 148आरईसी आजमगढ़: 148आरईसी बस्ती: 109आरईसी गोंडा: 79आरईसी प्रतापगढ़: 80यूपीटीटीआई कानपुर: 75सीएस में बढ़ रहा है रुझान

शहर के करियर काउंसलर डॉ। डीके वर्मा कहते हैं कि बीते कुछ साल से कंप्यूटर साइंस को लेकर जो क्रेज बढ़ा था, वो अभी तक बरकरार है। कंप्यूटर साइंस को पसंद करने के पीछे बढ़ा कारण हर फील्ड में कंप्यूटर की मौजूदगी का होना है। कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स लगभग हर इंडस्ट्री और बिजनेस में करियर बना सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स और एंबेडेड आर्किटेक्चर में अच्छे मौके उपलब्ध होते हैं। डेटा साइंस, बिग डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के विकास के कारण सीएसई की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है।

Posted By: Inextlive