Lucknow: सूबे के डीजी अब गोमतीनगर विस्तार में बैठेंगे. तेजी से डेवलप हो रहे गोमतीनगर विस्तार में डीजी आफिस के लिए जमीन तैयार हो चुकी है. इसके लिए गवर्नमेंट ने बजट भी पास कर दिया है. जमीन के लिए 63 करोड़ रुपये रिलीज हो गयें हैं. बहुत जल्द ही यह एमाउंट एलडीए के एकाउंट में पहुंच जाएगा. यह जमीन गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर सात में होगी.

हाईटेक होगा डीजी आफिस

गोमतीनगर विस्तार में बनने जा रहा डीजी आफिस की नयी बिल्डिंग अपने आप में अनोखी बिल्डिंग होगी। 14 मंजिला इस बिल्डिंग को सिग्नेचर बिल्डिंग बनाने की तैयारी हो रही है। बनने के बाद यह बिल्डिंग अलग से लुक देगी। इस आफिस में जहां हर रुम में वाइफाई सिस्टम होगा, वहीं इसमें एक माडर्न स्टेट कंट्रोल रूम बनाने का प्रस्ताव भी है। नया डीजी आफिस प्रदेश के सभी थानों से डायरेक्ट कनेक्ट होगा। प्रदेश भर के किसी भी थाने की कोई भी जानकारी एक क्लिक पर सामने होगी।

एक छत के नीचे सभी पुलिस ऑफिस

14 फ्लोर की इस बिल्डिंग में पुलिस की उन सभी विंग के आफिस होंगे, जिनकी अपनी बिल्डिंग लखनऊ में नहीं है। जैसे एंटी करप्शन, इंटेलीजेंस, एसटीएफ और एसटीएस के आफिस शामिल होंगे.एक जीआरपी को भी इसी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा।

डीजी आफिस में होगा हेलीपैड

10 एकड़ में बनने जा रहे नये परिसर में विशेष परिस्थितियों में अधिकारियों को घटना स्थल तक जाने के लिए हेलीपैड भी बनाया जाएगा। अभी तक अधिकारियों को कहीं भी जाने के लिए लामार्टिनियर ग्राउंड का इस्तेमाल करना होता है.

पिछली गवर्नमेंट में ही बन गया था खाका

सोर्सेज की मानें तो डीजी आफिस को शिफ्ट करने का खाका पिछली गवर्नमेंट ही बन गया था। लेकिन जब तक इसे जमीनी हकीकत में उतारा जाता उससे पहले ही सरकार बदल गयी। अब नयी सरकार में फिर से इस फाइल को दौड़ाया जा रहा है।

हो सकता है मामूली बदलाव

इस पूरी स्कीम में मामूली बदलाव हो सकता है। क्योंकि यह पुरानी गवर्नमेंट के अधिकारियों ने पूरी फाइल को तैयार किया था, इसलिए इसमें कुछ बदलाव भी हो सकता है। अधिकारियों का मानना है कि इसमें बहुत अधिक गुंजाइश नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ बदलाव संभव हैं।

यहां बनेगी रिहायशी बिल्डिंग

सोर्सेज की मानें तो अभी जहां पर डीजी आफिस है वहां रिहाइशी बिल्डिंग बनेगी। कई पुरानी बिल्डिंग्स को गिराने का भी प्रस्ताव है।

क्या कहते हैं अधिकारी

होम सेके्रटी आरएन उपाध्याय इस बारे में कहते हैं कि डीजी आफिस को गोमतीनगर विस्तार में शिफ्ट करने की यह अभी शुरुआत है। जमीन के लिए 63 करोड़ रुपये एलडीए के लिए रिलीज किये जा चुके हैं.

Posted By: Inextlive