Lucknow: चुनावी ट्रांसफर का सिलसिला शुरू हो गया है. शासन ने मंगलवार को 28 जिलों के डीएम सहित 53 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये गये. इसमें आगरा मेरठ और कानपुर के डीएम शामिल हैं. मिर्जापुर फैजाबाद और बस्ती के कमिश्नर का भी तबादला कर दिया गया है. 31 जनवरी तक चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट के काम के चलते रोक लगा रखी थी.


रौशन जैकब कानपुर के नये डीएम

गोंडा के डीएम की पोस्ट से स्पेशल सेक्रेटरी स्टाफ ऑफिसर, एडीसी की पोस्ट पर किये गये ट्रांसफर को चेंज कर अब कानपुर सिटी के डीएम की पोस्ट पर भेजा गया है। यहां डीएम रहे समीर वर्मा को पंचायती राज विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी की पोस्ट पर भेजा गया है। आगरा के डीएम जुहेर बिन सगीर को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है। जुहेर की जगह पर सीतापुर के डीएम रहे पंकज कुमार को भेजा गया है। वहीं कामर्शियल टैक्स-इंटरटेनमेंट टैक्स डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी पंकज यादव को मेरठ का डीएम बनाया गया है। अभी तक मेरठ में रहे डीएम नवदीप रिनवा को हायर एजुकेशन में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है.

तीन मण्डलों में नये कमिश्नर

शासन ने इस चुनावी ट्रांसफर लिस्ट में तीन मण्डलों के कमिश्नर का भी तबादला किया गया है। इसमें मिर्जापुर के कमिश्नर शम्भूनाथ शुक्ला को हटाकर अजय कुमार सिंह को कमिश्नर बनाया गया है, अरविंद कुमार द्विवेदी को बस्ती का कमिश्नर और विपिन कुमार द्विवेदी को फैजाबाद का कमिश्नर बनाया गया है.

बदल गये 28 जिलों के डीएम

इन छह जिलों के अलावा 21 और जिलों के डीएम बदले गये हैं। फिरोजाबाद की डीएम संध्या तिवारी को सहारनपुर का डीएम, विमल कुमार शर्मा को संयुक्त आवास कमिश्नर, मेरठ को फिरोजाबाद का डीएम, इंद्रवीर सिंह यादव को फैजाबाद का डीएम, बिजनौर के डीएम अजय दीप सिंह को बागपत का डीएम, भूपेंद्र एस चौधरी को बिजनौर का डीएम, मेरठ डेवलपमेंट अथारिटी के वीसी सत्येंद्र कुमार सिंह को बांदा का डीएम बनाया गया है। शरद कुमार महराजगंज के नये डीएम होंगे। अजय कुमार शुक्ला को अलीगढ़ का डीएम, मुरली मनोहर को मऊ का डीएम, निधि केसरवानी को बुलंदशहर का डीएम, सुधेश कुमार ओझा को भदोही का डीएम बनाया गया है। आरके गोस्वामी को देवरिया, नीलम अहलावत कौशाम्बी, सुमंत सिंह को हाथरस, कर्ण सिंह को बलरामपुर, विवेक को अम्बेडकरनगर, किंजल सिंह को महोबा, राकेश कुमार को बहराइच का डीएम बनाया गया है। प्रतापगढ़ के डीएम विद्या भूषण को सीतापुर, महेंद्र कुमार को प्रतापगढ़, लोकेश एम को कुशीनगर, सुरेंद्र विक्रम को चित्रकूट का डीएम और अजय कुमार उपाध्याय को गोण्डा का डीएम बनाया गया है.

Posted By: Inextlive