LUCKNOW: कोरोना की रोकथाम के लिए नगर निगम ने सभी आठ जोनों में टीमें बनाई हैं। टीम को कोरोना संक्रमित के आवास के आसपास समुचित सफाई और सेनेटाइजेशन कराने के साथ फ्लायर चिपकाना होगा, जिससे आसपास के निवासियों को कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी मिल सके। इसके अलावा कोरोना संक्रमित इलाके में घेराबंदी करानी होगी। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोरोना का संक्रमण न फैले, इसके लिए नगर निगम ने टीम बना दी है।

नगर निगम की टीमें

जोन एक

-जोनल अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव, मोबाइल नंबर 6389300010

-नगर अभियंता एसपी तिवारी, मोबाइल नंबर 9415646915

जोन दो

-जोनल अधिकारी अरुण चौधरी, मोबाइल नंबर 6389300009

-नगर अभियंता अमरनाथ, मोबाइल नंबर 6389300064

जोन तीन

जोनल अधिकारी राजेश सिंह, मोबाइल नंबर 6389300028

-नगर अभियंता मनीष अवस्थी, मोबाइल नंबर 6389300062

जोन चार

- जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, मोबाइल नंबर 6389300011

- नगर अभियंता सुरेश मिश्र, मोबाइल नंबर 6389300074

- जोन पांच जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, मोबाइल नंबर 6389300036

-नगर अभियंता पीके श्रीवास्तव, मोबाइल नंबर 6389300059

जोन छह

-जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह, मोबाइन नंबर 63893000385

-नगर अभियंता एसएफए जैदी, मोबाइल नंबर 6389300060

जोन सात

-जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव, मोबाइल नंबर 6389300043

-नगर अभियंता एसएफए जैदी, 6389300060

जोन आठ

जोनल अधिकारी संगीता कुमारी एसएफए जैदी, मोबाइल नंबर 6389300015

-नगर अभियंता एससी सिंह एसएफए जैदी, मोबाइल नंबर 6389300059

Posted By: Inextlive