कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी सन्नाटा देखने को मिला। पहले दिन जहां दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था वहीं शुक्रवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। वहीं दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर नामांकन कक्षों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

लखनऊ (ब्यूरो) । जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि चार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया की विधानसभा मलिहाबाद में 5, विधानसभा बक्शी का तालाब में 8, विधानसभा सरोजनी नगर में 3, विधानसभा लखनऊ पश्चिम में 9, विधानसभा लखनऊ उत्तर में 9, विधानसभा लखनऊ पूर्व में 7, विधानसभा लखनऊ मध्य में 11, विधानसभा कैंटोनमेंट में 9, विधानसभा मोहनलालगंज में 3 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया है।


इन कैंडीडेट ने कराया नामांकन
क्षेत्र पार्टी उम्मीदवार
सरोजनीनगर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी प्रताप चंद्रा
लखनऊ पश्चिम आम आदमी पार्टी राजीव बक्शी
लखनऊ पश्चिम राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी कांति पांडेय
कैंट निर्दलीय श्यामपाल

प्रत्याशियों के लिए अलग से बैैंक खाता खुलवाना अनिवार्य

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी बैंक कोआर्डिनेटर के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बैंकर्स को बताया गया कि सभी बैंक प्रत्याशियों के चुनाव कार्यों के लिए अलग से खाता खोलेंगे। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के सभी खर्चे इसी खाते से किये जाएंगे। सभी बैंक 10 लाख से ऊपर की नकद निकासी और जमा की निगरानी करेंगे और इसकी जानकारी आयकर विभाग को देंगे। सभी बैंक 1 लाख से अधिक नकद की सन्देहास्पद निकासी और जमा की भी निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे और उसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देंगे।

किसी अन्य की नकदी नहीं ले जाएंगे
एटीएम वैन व अन्य के द्वारा नकदी ले जाने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बैंक सुनिश्चित करेंगे कि ये वाहन बैंक की नकदी के अलावा किसी अन्य पक्ष की नकदी नहीं ले जाएंगे। नकदी ले जाने वाले कर्मी, संबंधित एजेंसियों द्वारा जारी पहचान पत्र साथ रखेंगे। यदि नकदी ले जाने वाली गाडिय़ों को निरीक्षण के लिए रोक जाता है तो वह कंपनी-एजेंसी दस्तावेजों तथा मुद्रा के प्रत्यक्ष निरीक्षण द्वारा यह स्पष्ट कर सकने की स्थिति में होने चाहिए कि उन्होंने वह नकदी बैंकों के एटीएम को नकदी भरने या बैंकों की कुछ अन्य शाखाओं या मुद्रा पेटी में नकदी पहुंचाने के लिए बैंक के अनुदेशों पर नकदी ले जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive