अन्नकूट के लिए प्रमुख रूप से कढ़ी बाजरा मूली लच्छा मूंग चावल पचमेली सब्जी खीर पूड़ी-कचौड़ी मालपुआ समेत 56 प्रकार के व्यंजनों का भगवान को भोग लगाया गया। उसके बाद प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोवर्धन पूजा राजधानी के विभिन्न कृष्ण मंदिरों में बुधवार को बेहद धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं, भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया, जिसे बाद में भक्तों में वितरित किया गया।भजन कीर्तन का हुआ आयोजनश्री श्री राधारमण बिहारी इस्कॉन मंदिर में भक्तों, मंदिर कोर कमेटी के सदस्यों व अन्य भक्तों के द्वारा गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास द्वारा गोवर्धन शिला के अभिषेक एवं पूजन अर्चना करके किया गया। जिसके बाद आये हुए सभी भक्तों ने गोवर्धन एवं भगवान को 56 प्रकार का भोग लगाया। गोवर्धन कथा के साथ ही भजन कीर्तन तथा नृत्य आदि भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद के साथ हुआ।56 प्रकार का भोग लगाया गया


श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू मंदिर में अन्नकूट भोग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मनोज अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट के लिए प्रमुख रूप से कढ़ी, बाजरा, मूली, लच्छा, मूंग, चावल, पचमेली सब्जी, खीर, पूड़ी-कचौड़ी, मालपुआ समेत 56 प्रकार के व्यंजनों का भगवान को भोग लगाया गया। उसके बाद प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा गया।

अन्नकूट महोत्सव पर बंटा महाप्रसाददूसरी ओर, डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कमेटी अध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव पर 56 प्रकार की मौसमी सब्जी का भोग, पूड़ी, कढ़ी चावल, हलवा, खीर का महाभोग लगाकर पुजारी लालता द्वारा मंत्रो उच्चारण संग आरती कर महाप्रसाद वितरित किया गया। गोविंद साहू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हरिनाम संकीर्तन से हुई। अन्नकूट महोत्सव पर महिलाओं ने बाल गोपाल पर भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

Posted By: Inextlive