- सीएमओ द्वारा लोहिया के नाम कराई गई रजिस्ट्री

LUCKNOW:

जल्द ही उजरियांव गांव स्थित सीएचसी में लोहिया के डॉक्टर्स की टीम इलाज मुहैया कराएगी। इसके लिए सीएमओ ऑफिस से सोमवार को लोहिया संस्थान के नाम रजिस्ट्री करा दी गई है। अब संस्थान द्वारा यहां इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर डॉक्टर्स की टीम तैनात की जाएगी।

स्टूडेंट्स को मिलेगी ट्रेनिंग

सीएमओ डॉ। संजय भटनागर ने बताया कि उजरियांव गांव में बनने वाली सीएचसी को लोहिया संस्थान द्वारा ट्रेनिंग सेंटर के तौर पर विकसित किया जाना है। जिसके लिए केवल जमीन हमारे द्वारा दी जानी थी। जिसकी रजिस्ट्री सोमवार को करा दी गई है। जल्द ही यहां पर काम शुरू हो जाएगा। संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ। एसडी कांडपाल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 साल के लिए लीज पर लिया है। यहां पर एमबीबीएस के स्टूडेंट्स की बैच में पोस्टिंग होगी। जिसके तहत वहां पर जो मरीज आएंगे उनको देखेंगे व समझेंगे की बीमारी समुदाय में कैसे उभरती है।

गोद लेंगे एक परिवार

डॉ। एसडी कांडपाल ने आगे बताया कि हर स्टूडेंट वहां की एक-एक फैमिली को गोद लेगा। इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर पूरे परिवार की देखरेख करेंगे। साथ ही रेफर के लिए मदद भी करेंगे। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान भी पोस्टिंग होगी।

Posted By: Inextlive