- मंडलायुक्त ने की बैठक, कई बिंदुओं पर जारी किए निर्देश

LUCKNOW: स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने तथा मॉनीटरिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बैठक की और अलग अलग बिंदुओं को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। मंडलायुक्त ने बताया कि सभी मंडलीय अधिकारियों को कोविड 19 से संबंधित सभी बिंदुओं पर प्रभावी कार्रवाई करने, उसकी सूचना नियमित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सूचनाओं के आधार पर कोविड 19 के उपचार के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जायेगा। साथ ही सामने आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।

मंडलीय अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

1.पीएन सिंह, एडी बेसिक

जिम्मेदारी- कोविड 19 से संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं उनको मेडिकल किट के वितरण की स्थिति कोविड अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ाये जाने से संबंधित कार्रवाई की मॉनीटरिंग

2. मनोज कांत गर्ग, सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग

जिम्मेदारी- कोविड 19 से संबंधित अखबारों में प्रकाशित होने वाली सूचना का संज्ञान लेकर उस पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराना।

3. सर्वेश पांडेय, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी

जिम्मेदारी- मेडिकल किट पहुंचाने का कार्य, इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से समंवय कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से मेडिकल किट के थैले को तैयार कराने व वितरण की जिम्मेदारी, बाल व महिला संरक्षण गृहों में व्यवस्था की मॉनीटरिंग।

4.मधुकर वर्मा, मुख्य अभियंता, विद्युत विभाग, लेसा

जिम्मेदारी। अस्पतालों में बिजली आपूर्ति व विद्युत सुरक्षा की मॉनीटरिंग

5.धीरेन्द्र प्रताप सिंह एसआरओ, आरएफसी

जिम्मेदारी- मंडल के जनपदों में कैन्टोंमेन्ट जोन की सूचना समय से प्राप्त करने व कोविड 19 से बचाव के लिए समय समय पर निर्गत गाइडलाइन का अनुपालन कराना।

6. केपी मलिक, उप मुख्य, लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां पंचायत

जिम्मेदारी। मंडल के जनपदों में स्थापित कोविड-नान कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन ऑडिट का निरीक्षण

7.ललित किशोर मिश्रा, उप निदेशकए पिछड़ा वर्ग

जिम्मेदारी। मंडल के जनपदों में कोविड से होने वाली मृत्यु के डेथ ऑडिट पर नजर

8.जेके बांगा, मुख्य अभियंता, लोनिवि

जिम्मेदारी। मंडल के जनपदों में पूर्व से स्थापित और नये स्थापित किये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

9.सत्य प्रकाश मंडलीय कंसलटेन्ट उप निदेशक पंचायत कार्यालय

जिम्मेदारी। मंडल के जनपदों में स्वच्छता व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था का निरीक्षण

10. रामफेर द्विवेदी, आरटीओ लखनऊ संभाग लखनऊ

जिम्मेदारी। मंडल के जनपदों में ऑक्सीजन की मांग के सापेक्ष उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना

11.पीके बोस, आरएमए यूपीएसआरटीसी

जिम्मेदारी- मंडल के जनपदों में कोविड.19 के संबंध में शहरी क्षेत्रों में गठित निगरानी समिति का निरीक्षण

12.अलका बहुगुणा उप निदेशकए एसटी

जिम्मेदारी- इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का पर्यवेक्षण, एंबुलेंस की उपलब्धता का अनुश्रवण तथा सूचनाओं का संकलन

13.श्रीकृष्ण त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त

जिम्मेदारी- ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समिति का निरीक्षण, अस्पतालों में मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता पर नजर अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों से अधिक धनराशि वसूली की शिकायतों, श्मशान घाट से संबंधित शिकायतों पर नजर

Posted By: Inextlive