ठाकुरगंज में मंगलवार को किन्नर ममता और चांदनी गुट आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से दर्जनों किन्नर ठाकुरगंज थाने पहुंचे और क्षेत्र बंटवारे में पुलिस के हस्तक्षेप की मांग करने लगे। ठाकुरगंज थाने के बाहर दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने पहले तो मामले में दखल देने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया।


लखनऊ (ब्यूरो)। ठाकुरगंज में एरिया बंटवारे को लेकर दोनों किन्नर गुटों में लंबे समय से क्षेत्र का विवाद चल रहा है। आये दिन एक दूसरे के एरिया में घुसपैठ को लेकर इनमें मारपीट हो जाती है। मंगलवार को भी ऐसा ही विवाद हुआ, लेकिन इस बार दोनों ने पुलिस के जरिए क्षेत्र का बंटवारा करवाने का फैसला किया। दोनों पक्ष ठाकुरगंज थाने पहुंचे और गेट पर ही बवाल करने लगे। उन्हें आपस में भिड़ते देख पुलिस ने बीच बचाव तो किया, लेकिन उनके बीच बंटवारे में दखलअंदाजी से इनकार कर दिया।

तीन साल पहले हुई थी बड़ी पंचायत
पुलिस का कहना है कि यह किन्नरों का आपसी मामला है। उनके बीच कई बार पंचायत हुई और एरिया बंटा, लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोनों एक दूसरे के क्षेत्र में घुसपैठ करने लगते हैं। तीन वर्ष पूर्व छिबरामऊ में इनकी बहुत बड़ी पंचायत हुई थी। इसमें पुराने लखनऊ के क्षेत्र के विवाद को सुलझाया गया था, लेकिन कोई पक्ष इसे नहीं मान रहा। फिलहाल दोनों पक्षों को समझा कर पुलिस ने भेज दिया है।

Posted By: Inextlive