Lucknow News: भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति एनबी सिंह ने बताया कि इस साल कई कोर्स शुरू किए गए है। इनमें एलएलबी बैचलर ऑफ फार्मेसी बीफार्मा और डिप्लोमा इन फार्मेसी डीफार्मा कोर्स शुरू किए हैं। एलएलबी के साथ एलएलएम कोर्स भी शुरू किया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी अपना 8वां दीक्षांत समारोह शनिवार को मनाएगी। विवि के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी। इस साल विवि के 138 छात्रों को पदक दिए जाएंगे। इनमेंं 57 छात्रों को गोल्ड मेडल, 40 को सिल्वर मेडल और 41 ब्रोन्ज मेडल दिए जाएंगे। शुक्रवार को विवि के प्रशासनिक भवन में कुलपति एनबी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने दीक्षांत की जानकारी के साथ-साथ विवि की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस साल विवि में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती स्वर्ण पदक शादाब आलम को मिलेगा। वहीं, कुलाधिपति स्वर्ण पदक अश्वनी बर्नवाल और कुलपति स्वर्ण पदक प्रिया सिंह को मिलेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे। विशिष्ट अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, उत्तर प्रदेश, योगेंद्र उपाध्याय, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश, रजनी तिवारी, पद्म भूषण प्रो। कपिल कपूर व अन्तर्राष्ट्रीय कवि गजेंद्र सोलंकी, केएमसी के कुलपति प्रो। नरेंद्र बहादुर सिंह शामिल होंगे।इस साल विवि ने शुरू किए कईर् कोर्स
भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति एनबी सिंह ने बताया कि इस साल कई कोर्स शुरू किए गए है। इनमें एलएलबी, बैचलर ऑफ फार्मेसी बीफार्मा और डिप्लोमा इन फार्मेसी डीफार्मा कोर्स शुरू किए हैं। एलएलबी के साथ एलएलएम कोर्स भी शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि हम लोग जल्द ही सेल्फ फाइनेंस कोर्स में जल्द ही फैकल्टी को अपॉइंट करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा भाषा यूनिवर्सिटी नैक मूल्यांकन कराएगा। भविष्य में एनआईआरएफ रैकिंग में शामिल होना है। इसके साथ ही क्यूएस रैकिंग में भी विवि शामिल होने की तैयारी कर रहा है। विवि में एक ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है। केएमसी को सभी कोर्सेज को इंडस्ट्री के आधार पर विकसित किया जाएगा।28 एमओयू साइन हुएइस साल केएमसी ने 28 एमओयू साइन किए हैं। विवि के कोर्स में एनईपी को पूरी तरह लागू किया गया है। केएमसी ने ब्रेकथ्रू ट्रस्ट के बीच एमओयू साइन हुआ है। फ्लोरा फौना साइंस फाउंडेशन के साथ न्यूट्री वाटिका स्थापित की गई है।फैक्ट फाइलटोटल मेडल -13857 गोल्ड मेडल लड़कियां 27, लड़के 3040 सिल्वर मेडललड़कियां 17 लड़के 23 41 ब्रोन्ज मेडललड़कियां 20, लड़के 21

Posted By: Inextlive