- श्रवण, ऐशबाग हाईट्स और समाजवादी लोहिया अपार्टमेंट की लगेगी बोली

- विभाग ही करेगा फ्लैटों की रजिस्ट्री

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW:

काफी कवायद के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अपने फ्लैट नहीं बेच पा रहा है। अब वह आठ टावरों को नीलाम करेगा। विभाग ने ऐसे टावरों को चिह्नित किया है, जिनमें एक भी फ्लैट नहीं बिके हैं। उद्देश्य है कि फंसा राजस्व आए और नई योजनाओं पर काम किया जा सके। एलडीए की बोर्ड मी¨टग में समूह के रूप में फ्लैट बेचने का मसौदा पास किया गया था। ई-आक्शन के जरिये करीब 854 फ्लैट बेचे जाएंगे। अब ऐसे फ्लैटों को शुरुआती कीमत में नीलाम किया जाएगा। जो बिल्डर ज्यादा बोली लगाएगा, उसे दिया जाएगा। फ्लैटों की रजिस्ट्री एलडीए करेगा और फ्लैटों के नीचे की दुकाने एलडीए के पास रहेंगी।

ये फ्लैट होंगे नीलाम

- श्रवण अपार्टमेंट सेक्टर ई कानपुर रोड योजना के टावर बी में थ्री बीएचके के 54 फ्लैट

- ऐशबाग हाईट्स नियर ईदगाह ऐशबाग के बी ब्लाक में 32 फ्लैट टू बीएचके और 16 फ्लैट थ्री बीएचके। बी ब्लाक में एक फ्लैट 4 बीएचके का

- समाजवादी लोहिया इन्क्लेव देवपुर पारा में एसएमआईजी ब्लाक बी वन 152 फ्लैट थ्री बीएचके

- एमआइजी ब्लाक बी वन में 152 फ्लैट थ्री बीएचके, एमआइजी ब्लाक बी टू में 152 फ्लैट थ्री बीएचके, एमआइजी ब्लाक बी थ्री में 152 फ्लैट थ्री बीएचके, एमआइजी ब्लाक बी छह में 152 फ्लैट थ्री बीएचके।

क्यों नहीं बिके फ्लैट

- महामारी के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब, रोजगार का संकट

- कीमत ज्यादा होने के कारण मध्यम वर्ग की पहुंच से दूर

- लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अभियंताओं ने फ्लैट बेचने में नहीं दिखाई रुचि।

- फ्लैट अच्छी लोकेशन में हैं, लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी।

- समय पर काम न होना भी एक बड़ा कारण है।

Posted By: Inextlive