Lok Sabha Election 2024: दैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन गुरुवार को लखनऊ नगर निगम कार्यालय स्थित कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा कार्यालय में किया गया। जहां परिचर्चा में संघ के विभिन्न लोग शामिल हुए।


लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक पार्टियां तक चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं। कई पार्टियां लगातार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं, तो कई प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रहे हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट भी अपनी 'राजनीटी' परिचर्चा के तहत वोटर्स के बीच जाकर उनका मन टटोलने का काम कर रहा है। अधिकतर वोटर्स का कहना है कि नई सरकार को ओपीएस लागू करने के अलावा, 8वां वेतन आयोग लागू करने और रेगुलर भर्तियों पर भी ध्यान देना चाहिए।यहां हुई परिचर्चा
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन गुरुवार को नगर निगम कार्यालय स्थित कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा कार्यालय में किया गया। जहां परिचर्चा में संघ के विभिन्न लोग शामिल हुए। सभी ने स्पष्ट कहा कि ओपीएस, आउटसोर्स कर्मचारियों को रेगुलर करना, निजीकरण न करना आदि मुद्दों पर जो पार्टी काम करेगी, उसी को वोट दिया जाएगा।ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो


इस परिचर्चा के दौरान वोटर्स बोले कि नई सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम यानि ओपीएस को वापस लाना चाहिए। कई राज्यों में इसे लागू कर दिया गया है। ऐसे में, केंद्र में जो भी नई सरकार बने उसे इस स्कीम को दोबारा लागू करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों का कोई नुकसान न हो। जो भी सरकार इसपर काम करेगी, उसी को वोट दिया जायेगा।आउटसोर्स कर्मचारियों को करें रेगुलरपरिचर्चा में आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्या का प्रमुखता से उठाया गया। वोटर्स बोले कि जितने भी कर्मचारी आउटसोर्स पर काम कर रहे हैं, नई सरकार को उनको रेगुलर करने का काम करना चाहिए। क्योंकि वे बेहद कम वेतन में काम कर रहे हैं, जिससे उनको परिवार चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही, जो भी भर्ती हो वह रेगुलर पदों पर होनी चाहिए। सरकार को समयबद्ध तरीके से सभी खाली पदों को भरना चाहिए।8वां वेतन आयोग लागू होपरिचर्चा में कर्मचारियों ने मुद्दा उठाया कि सरकार को जल्द से जल्द कर्मचारियों को 8वां वेतन आयोग लागू होना चाहिए, ताकि कर्मचारियों का कोई नुकसान न हो। कर्मचारी संगठन काफी समय से इसे लागू करने के लिए प्रयासरत है। नई सरकार से उम्मीद है कि वह इस दिशा में काम करेगी।रोजगार पर ध्यान दें

परिचर्चा के दौरान वोटर्स ने बताया कि इस बार के चुनाव में रोजगार भी एक बड़ा मुद्दा होगा। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। आउटसोर्स युवाओं का दोहन करने का जरिया बन गया है। इसपर रोक लगनी चाहिए। खाली पदों को समयबद्ध तरीके से भरना चाहिए, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े।समय पर हो प्रमोशनपरिचर्चा में समय-समय पर कर्मचारियों के प्रमोशन का भी मुद्दा उठाया गया। लोगों ने बताया कि पॉलिसी ऐसी हो के कर्मचारियों को प्रमोशन के लिए भटकना या संघर्ष न करना पड़े। इसके अलावा महिलाओं को गृह जनपद में तैनाती का तोहफा मिलना चाहिए। ऐसा न होने से उनका परिवार अलग हो जाता है, जिससे काम और परिवार को संभालना मुश्किल हो जाता है।ये रहे अहम मुद्दे-ओपीएस को दोबारा लागू किया जाये।-आउटसोर्स कर्मचारियों को रेगुलर किया जाये।-सभी खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाये।-बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जाये।-समय पर कर्मचारियों के प्रमोशन हों।-8वां वेतन आयोग जल्द लागू किया जाये।क्या बोले लोगओल्ड पेंशन स्कीम कर्मचारियों की सबसे बड़ी डिमांड है। जिसको लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। नई सरकार को इसे दोबारा शुरू कर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए।सुनील यादवजो भी नई सरकार आये उसे एजुकेशन, हेल्थ और डेवलपमेंट पर काम करना चाहिए, ताकि देश के साथ राज्यों का भी विकास हो सके।अशोक कुमारनई सरकार को कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर पॉलिसी बनानी चाहिए, सरकार को 8वां वेतन आयोग जल्द लागू करना चाहिए।
शशि कुमार मिश्रावोट फॉर बेस्टइसबार होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी वोटर्स को बढ़-चढ़कर अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए। इस दिन को छुट्टी के तौर पर व्यर्थ न करें। आपके कीमती वोट से एक साफ और मजबूत सरकार का गठन होता है। जो प्रत्याशी, शिक्षा, हेल्थ, भ्रष्टाचार, रोजगार और विकास की बात करे, उसी को वोट देना चाहिए। जरूरी है कि पार्टी नहीं बल्कि प्रत्याशी के विजन को देखकर ही वोट करना चाहिए।-महेंद्र कुमार विश्वकर्मा


सरकार को हेल्थ सेक्टर में रोजगार को बढ़ावा देना चाहिए, सभी विभागों में खाली पदों को भरा जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।अतुल मिश्रासंविदा और ठेकेदारी पर काम कर रहे लोगों को रेगुलर किया जाना चाहिए, ताकि वे भी अपना भरण-पोषण अच्छे से कर सकें।सुरेश रावतसरकार को हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर का बजट बढ़ाना चाहिए। ये सेक्टर ग्रोथ करेंगे, तो देश भी आगे बढ़ेगा। वोट देश का विकास करने वाली सरकार को ही देना चाहिए।गिरीश मिश्रानई सरकार को कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर पॉलिसी बनानी चाहिए, ताकि कोई भी कर्मचारियों का शोषण न कर सके।राजीव तिवारीहेल्थ और एजुकेशन सेक्टर को बूस्ट करने की जरुरत है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिले। साथ ही, रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे।महेश कुमारनई सरकार से यही उम्मीद है कि वह महिला सुरक्षा पर सख्ती से काम करेगी। खासतौर पर कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून होने चाहिए।सतीश कुमार वर्मानई सरकार से उम्मीद है कि वह प्रमोशन, ओपीएस, आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर काम करेगी। जो इसपर काम करेगा उसी को वोट मिलेगा।संतोष जोहरी Posted By: Inextlive