Lok Sabha Election 2024 Lucknow: सभी बीएलओ को यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि हर हाल में निर्धारित समयावधि के अंदर सभी वोटर्स के पास वोटर पर्ची भी पहुंच जाए। सभी बीएलओ से यह भी कहा गया है कि वे अपने-अपने एरिया में विजिट करें और देखें कि अभी तक कितने ऐसे वोटर हैैं जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, उसी के मद्देनजर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि अगर कोई वोटर उन्हें वोटर आईडी कार्ड या चुनाव से संबंधित कोई भी समस्या शेयर करता है तो उसका तत्काल समाधान कराया जाए। जिससे वोटर को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।वोटर पर्ची पर विशेष फोकससभी बीएलओ को यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि हर हाल में निर्धारित समयावधि के अंदर सभी वोटर्स के पास वोटर पर्ची भी पहुंच जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित बीएलओ से सवाल जवाब किए जाएंगे। सभी बीएलओ से यह भी कहा गया है कि वे अपने-अपने एरिया में विजिट करें और देखें कि अभी तक कितने ऐसे वोटर हैैं, जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं हैं।मोबाइल नंबर भी कनेक्ट


सभी बीएलओ के मोबाइल नंबर भी चुनाव कंट्रोल रूम से कनेक्ट किए जा रहे हैं। जिससे जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके। वहीं 1950 पर आने वाली शिकायतों को सीधे तौर पर संबंधित बीएलओ के पास भेजा जा सके। बीएलओ को यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि सीनियर सिटीजंस और दिव्यांगजन मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे उन्हें पोस्टल बैलेट या अन्य कोई असुविधा न हो।आज अंतिम दिनअगर आप नए वोटर के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैैं तो आपके पास बस एक दिन का समय बाकी है। 16 अप्रैल के बाद नए वोटर बनने के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा। वहीं जिन लोगों ने किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटवाने के लिए आवेदन किया है, अब उन्हें रिजेक्ट किया जा रहा है। 26 अप्रैल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर अब बूथ लेवल पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभी बूथ पर व्यवस्थाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है, जिससे 20 मई को वोटिंग के दिन किसी भी तरह की समस्या सामने न आए।कैमरे भी लगाए जाएंगेसंवेदनशील और अति संवेदनशील एरिया में पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी भी लगाए जाने की तैयारी है। इस बाबत तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही कई अन्य पोलिंग बूथों पर भी कैमरे लगाए जा सकते हैैं। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है।पूर्वी विधानसभा में जिनकी ड्यूटी, उन्हें दो मतदान कराने होंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम तथा वीवीपैट प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 173 लखनऊ पूर्वी विधानसभा में जिन कार्मिकों की ड्यूटी होगी, उनको दो मतदान कराने होंगे। एक विधानसभा उप निर्वाचन और एक लोकसभा का। जिसके लिए कार्मिकों को अलग से ट्रेनिंग भी कराई जाएगी।लेआउट के बारे में जानकारी देंगेजिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को विस्तार से बताया कि किन किन स्थलों पर कौन कौन सी विधानसभा के स्टाल, खान पान के स्टाल और कहां से उनको पोलिंग स्टेशन पर जाने के लिए बस आदि मिलेगी। रवानगी स्थल और ईवीएम जमा स्थल पर भी बड़े बैनरों पर लेआउट प्रिंट करा कर लगवाए जाएंगे।वाट्सएप ग्रुप भी बनाए गएजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी कार्मिकों की सुविधा के लिए विधानसभावार सेक्टर मैजिस्ट्रेटवार वाट्सएप ग्रुप भी बनाए जाएंगे ताकि जानकारी एवं समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की तृतीय रेंडमाइजेशन पोलिंग पार्टी रवानगी से 48 घंटे पहले होता है। मतदान कार्मिकों को एसएमएस के माध्यम से पोलिंग सेंटर, बूथ, पोलिंग पार्टी में उपस्थित मतदान कार्मिकों का विवरण और सेक्टर मैजिस्ट्रेट का विवरण उपलब्ध करा दिया जाएगा।अब पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की इस ट्रेनिंग के बाद इन मास्टर ट्रेनर्स को पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान कार्मिकों को ट्रेनिंग देनी है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी ट्रेनर्स को गहन ट्रेनिंग दी गई और मतदान के समय होने वाली समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए उसके बारे में अवगत कराया। सभी ट्रेनर्स को सभी फार्म के प्रारूपों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया की पीठासीन अधिकारियों सुविधा के लिए निर्वाचन में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के फार्म के प्रारूपों की एक बुकलेट बना कर दी जाएगी ताकि फार्मों को भरने और व्यवस्थित करने में कोई असुविधा न हो।

Posted By: Inextlive