Lok Sabha Election 2024 Lucknow: अभी नाम संशोधन को लेकर कॉल अधिक आ रही हैैं। इसके साथ ही एड्रेस संशोधन को लेकर भी जानकारी मांगी जा रही है। वहीं वोटर लिस्ट में नाम न होने को लेकर भी कई कंपलेन आ रही हैैं। इससे साफ है कि ज्यादातर वोटर्स वोटर लिस्ट में नाम न होने को लेकर परेशान हैैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। आपको वोटर कार्ड में नाम चेंज कराना है या एड्रेस में परिवर्तन कराना है तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है। एक तो आप वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैैं, वहीं दूसरी तरफ आप टोल फ्री नंबर 1950 पर भी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैैं।नाम को लेकर कॉल अधिकअभी नाम संशोधन को लेकर कॉल अधिक आ रही हैैं। इसके साथ ही एड्रेस संशोधन को लेकर भी जानकारी मांगी जा रही है। वहीं वोटर लिस्ट में नाम न होने को लेकर भी कई कंपलेन आ रही हैैं। इससे साफ है कि ज्यादातर वोटर्स वोटर लिस्ट में नाम न होने को लेकर परेशान हैैं। हालांकि उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह से वोटर लिस्ट में वो अपना नाम एड कर सकते हैैं।अभी 16 अप्रैल तक का समय


अगर आप युवा वोटर हैैं या आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से दोनों ही बिंदुओं पर आवेदन कर सकते हैैं। बस इतना ध्यान रखना होगा कि आप वोटर लिस्ट से अपना या फैमिली के किसी अन्य मेंबर का नाम हटवा नहीं सकते हैैं।लगातार हो रही मॉनीटरिंग

वोटर हेल्पलाइन या 1950 पर आने वाली हर एक कॉल की चुनाव सेल की ओर से मॉनीटरिंग भी की जा रही है। जिससे हर एक शिकायत का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जा सके। वहीं बीएलओ को भी निर्देश दिए गए हैैं कि अगर कोई वोटर उन्हें फोन करें तो प्रॉपर रिस्पांस दे, जिससे कॉलर को कोई समस्या का सामना न करना पड़े। हर सप्ताह या तीन दिन के हिसाब से बीएलओ भी रिपोर्ट मांगी जाएगी कि उन्होंने वोटर्स की कितनी कॉल अटेंड की और कितनी समस्याओं का निस्तारण हुआ।बीएलओ खुद जाएंगे आपके घरअगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है या वोटर आईडी कार्ड से रिलेटेड कोई समस्या है तो बीएलओ खुद आपके घर जाएंगे। बस आपको अपने बीएलओ को कॉल करनी होगी। वहीं मतदान से पांच दिन पहले ही बीएलओ हर वोटर के घर वोटिंग पर्ची दे जाएगा। अगर आपके पास वोटिंग पर्ची नहीं आती है तो आप 1950 पर कॉल करके अपनी कंपलेन दर्ज करा सकते हैैं।1950 पर आ रहीं शिकायतेंएरिया कंपलेनमलिहाबाद 52

बीकेटी 295सरोजनीनगर 459लखनऊ कैंट 126लखनऊ पूर्व 402इस तरह की आ रहीं कंपलेन1-वोटर लिस्ट में नाम न होना2-वोटर लिस्ट में गलत नाम होना3-गलत एड्रेस दर्ज होना4-वोटर आईडी कार्ड का न होना5-नाम संशोधन कराया जानाजागरुकता अभियान भी चलेगाजिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर वृहद स्तर पर जागरुकता अभियान भी शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो साथ ही नए वोटर्स बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वहीं दूसरी तरफ एरियावाइज ऐसे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है, घर बैठे ही पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस कार्य के लिए मोहल्ला समितियों का भी सहारा लिया जा रहा है और उनसे अपील की गई है कि अगर कोई 85 साल से अधिक उम्र का बुजुर्ग है तो सक्षम एप के माध्यम से आवेदन जरूर करा दें।कई चरणों में होगी मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर्स की बैठक हुई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद यह मास्टर ट्रेनर्स बाकी चुनाव कार्मिकों को चुनाव कराने की प्रक्रिया बताएंगे साथ ही ईवीएम मशीन से मतदान कराने के साथ मतदान कराने वाले कार्मिकों को भी प्रशिक्षण देंगे। इससे पहले मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कई चरणों में होगा।ये प्रशिक्षण दिया जाएगानिर्वाचन के लिए निर्वाचन विधि, मतदान बूथ तैयारी, मतदान केंद्रों की तैयारी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण ससमय कराया जाये साथ ही उन्होंने मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, रैंप व वाहनों की उपलब्धता, शौचालय की नियमित साफ-सफाई, व्हीलचेयर आदि की सुविधाएं समय से पहले पूरी कराने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि केकेसी के प्रत्येक कमरे में 5.5 ईवीएम मशीन लगाई जाएं। ट्रेनिंग के दौरान प्रेजेंटेशन को तीन चरणों में बांटा जाए।

Posted By: Inextlive