Lucknow: - फैजुल्लागंज में ट्रांसफर फुंकने से सुबह से शाम तक बिजली गुल. - ठाकुरगंज के आजादनगर में केबल में खराबी आने से देर रात तक बिजली के लिए लोग तरसते रहे. - इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़े फैजुल्लागंज में रविवार को तेज धमाके के साथ 400 केवी का ट्रांसफार्मर फुंक गया. शाम तक लाइट नहीं. - दिलाराम बारादरी में संडे की रात करीब 11 बजे इतना ज्यादा वोल्टेज आ गया कि एक दर्जन लोगों के टीवी और पंखे फुंक गए.- इंदिरानगर में बाल विहार कालोनी में दोपहर हाई वोल्टेज ने नींद उड़ा दी. टीवी सीएफएल दगने लगे और वायरिंग के तार सुलगते रहे. राजधानी के इलाकों के यह कुछ एक उदाहरण हैं. यहां सभी घटनाएं महज पिछले 48 घंटों की हैं. बिजली के शार्टसर्किट ने होश उड़ा दिए हैं. बोर्ड एग्जाम भी चल रहे हैं और साथ ही आईपीएल मैच का जुनून भी लोगों में छाया है. ऐसे में बिजली के मन डोलने से सभी गर्मी में हैरान-परेशान हैं.

40 से 50 परसेंट तक बढ़ जाती है खपत

पिछले साल बिजली की मांग 1650 मेगावाट तक पहुंच गई थी। इस बार 1800 मेगावाट की ऊंचाई तक छूने को मजबूर है। पूरे प्रेदश में बिजली की उपलब्धता केवल 8 हजार मेगावाट है। ऐसे में लखनऊ के लिए कैसे दे पाएंगे 1800 मेगावाट बिजली। लखनऊ के पीक आवर्स में डिमांड 850 से 900 मेगावाट के बीच है, लेकिन सप्लाई है 650 मेगावाट। ऐसे में बिजली की कटौती वाजिब है। ज्यादातर सब स्टेशन में 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं तो उसकी क्षमता 20 एमवीए हुई। लेकिन इस सब स्टेशन में कन्ज्यूमर्स की डिमांड है 25 एमवीए। ऐसे में फीडर को बारी-बारी से बंद किया जाता है.

यह अपनाते हैं फॉर्मूला

रिहायशी इलाकों में रात में कटौती तो कामर्शियल इलाके में दिन में कटौती की जाती है। वजह है कि कामर्शियल इलाकों में दिन की डिमांड ज्यादा रहती है, जबकि रिहायशी इलाकों में रात को। ऐसे में बैलेंस बनाए रखने के लिए यह फार्मूला अपनाया जाता है।

मीटिंग से पॉवर कंट्रोल की तैयारी

लखनऊ में पॉवर कंट्रोल करने के लिए एमडी अपने जूनियर को और उनके जूनियर अपने जूनियर के साथ मीटिंग कर नये-नये टार्गेट दे रहे हैं। लेकिन कटौती से कैसे निपटा जाए इसका तोड़ अधिकारियों के पास फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। पहली अप्रैल को यूपीपीसीएल के एमडी ने मध्यांचल विद्युत निगम के अधिकारियों से बिजली की किल्लत से निपटने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

जहां ज्यादा है जरूरत

अधिकारियों का कहना है हम उन स्थानों पर ट्रांसफार्मर के लोड बढ़ा रहे हैं जहां पॉवर की जरूरत ज्यादा है। क्लाइव रोड और दारुल शफा में लगे ट्रांसफार्मर का लोड आठ एमबी से बढ़ा कर 10 एमबी किया जा रहा है। साथ ही हीवेट रोड के ट्रांसफार्मर को भी हटा कर ज्यादा कैपिसिटी का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। इसके अलावा राजाजीपुरम और कपूरथला पर भी लोड बढ़ाया जाएगा।

यहां है सबसे ज्यादा बिजली की खपत

लखनऊ में सबसे ज्यादा बिजली का कंजप्शन गोमती नगर क्षेत्र से हो रहा है। यहां ना सिर्फ कई मल्टीनेशनल कंपनियों के आफिस हैं, बल्कि कई बड़े हास्पिटल जैसे लोहिया, सहारा, मेयो और मेट्रो हॉस्पिटल शामिल हैं। इनके अलावा गोमती नगर में एक दो नहीं, बल्कि चार-चार शापिंग माल भी यहां बिजली कंजंप्शन में शामिल हैं। विस्तार में इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप हो रहा है।

यहां से होती है सबसे अधिक अर्निंग

सबसे ज्यादा कंजप्शन होने की वजह से सबसे ज्यादा रेवेन्यू भी बिजली विभाग को इसी एरिया से हासिल होता है। तीन-तीन शापिंग माल और बड़े होटल इस एरिया के इतना रेवेन्यू दे देते हैं, उतना शायद ओल्ड सिटी का एक सब स्टेशन में रहने वाले कंज्यूमर ना दे पाते हों। यहां से 18 से 19 करोड़ रुपये का रेवेन्यू डिपार्टमेंट को हासिल होता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

लखनऊ के लेसा के जीएम मयंक सिंघल कहते हैं कि गर्मी से निपटने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए चार फेज में काम कराया जा रहा है। पहले फेज में कम कैपिसिटी के ट्रांसफार्मर चेंज किये जा रहे हैं। हर डिवीजन में वैकल्पिक ट्रांसफार्मर की कोई कमी नहीं होगी।

बिजली की जरूरत कितनी

- पिछली गर्मी में राजधानी में 18 लाख यूनिट की प्रतिदिन की जरूरत सामने आई। लेकिन लेसा केवल 12 लाख यूनिट की जरूरत ही पूरी कर पाई।

- पिछले एक साल में बिजली की डिमांड बढ़ गई 15 फीसदी

- पिछले साल बिजली की मांग 1650 मेगावाट तक पहुंच गई थी। इस बार 1800 मेगावाट की ऊंचाई तक छूने को मजबूर है.

- पूरे प्रेदश में बिजली की उपलब्धता केवल 8 हजार मेगावाट। ऐसे में लखनऊ के लिए कैसे दे पाएंगे 1800 मेगावाट बिजली

- लखनऊ में पीक आवर्स में डिमांड 850 से 900 मेगावाट क बीच पर सप्लाई है 650 मेगावाट।

- ओवरलोडिंग और ब्रेकडाउन के चलते नहीं पूरी हो पाएगी डिमांड

- ज्यादातर 33 केवी उपकेन्द्र ओवरलोडिंग की चपेट में।

- शहर के 1200 ट्रांसफार्मर को करना है दुरुस्त

900 की तुलना में सिर्फ 500 एमएलडी पानी

पानी की सप्लाई- क्षमता- आपूर्ति

ऐशबाग जलकल- 225- 200

बालागंज जलकल- 100- 80

थर्ड वाटर वर्क- 80- 60

पानी की स्थिति

- अलीगंज के सभी नलकूपों का वॉटर लेवल घटकर पहुंचा 40 फीट के नीचे

- जलसंस्थान के आंकड़ों के मुताबिक शहर में 743 एमएलडी पानी देने का दबाव है लेकिन सच्चाई यह है कि 500 एमएलडी पानी की आपूर्ति ही हो रही है।

- ऐशबाग वॉटर वर्क में पानी की कमी होने से ऐशबाग से लेकर बालागंज तक इलाकों में दो दिन तक पानी की किल्लत हो जाती है.

11 मई के बाद कायदे से होगी आपूर्ति

गोमतीनगर में बने थर्ड वॉटर वर्क को पानी की आपूर्ति करने वाली शारदा सहायक नहर को बंद कर दिया गया है। इससे इंदिरानगर और गोमतीनगर में पानी की सप्लाई अब कम दबाव में होगी। नहर बंद होने से 65 एमएलडी की जलापूर्ति को कम कर 40 एमएलडी पर लाया जाएगा। कठौता झील में 850 मिलियन लीटर पानी जमा कर लिया गया है। 11 मई के बाद ही थर्ड वाटर वर्क से पानी की सप्लाई होगी. 

Posted By: Inextlive