Lucknow News: 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में सेना परेड में आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टरों द्वारा फ्लाई पास्ट किया गया। 1 एसटीसी मोटरसाइकिल डिस्प्ले टीम डेयर डेविल्स ने 35 मोटरसाइकिलों के साथ सीट सिटिंग बैलेंस एरोहेड फॉर्मेशन कॉर्नर क्रांस क्रिस क्रॉस इनर आउटर सर्कल सिंगल सिजर क्रॉस टैंक बैलेंस जैसे स्टंट करके दर्शकों का मनमोह लिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर परेड ग्राउंड में सोमवार सुबह सेना परेड का आयोजन किया गया। देश के लिए बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को सम्मानित करने के लिए पुष्पांजलि समारोह के साथ सेना दिवस समारोह की शुरुआत हुई। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने परेड की समीक्षा की और वीरता पुरस्कार दिया। सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि आज के दिन हम उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और नमन भी करते हैं, जिन्होंने अपने देश की रक्षा और सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है। इनका सर्वोच्च बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। पिछले वर्ष सेना दिवस और उससे जुड़े हुए अन्य कार्यक्रय को दिल्ली से बाहर करने का पहले मौका था।सेना पर जताया भरोसा


जनरल मनोज पांडे ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि आर्मी डे को दिल्ली से बाहर आयोजन करके उस इलाके के नागरिकों से और लोगों से जुड़े रहना है। आज सेना ने देशवासियों के दिल में एक अलग जगह बनाई है। देशवासियों का बेजोड़ प्रोत्साहन और सेना पर जताया गया भरोसा हमारे संकल्प और प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। हम सबको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि संपूर्ण प्रोफेशनल और दृढ़ अनुशासन निर्मित भारतीय सेना का कैरेक्टर और अन्य मूल्य देशवासियों ने हमारे ऊपर जताए गए भरोसे को पूरी तरह से निर्वाह करने में आगे मदद करेगा।एक बार फिर डेयर डेविल्स ने बटोरी तालियां11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में सेना परेड में आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टरों द्वारा फ्लाई पास्ट किया गया। 1 एसटीसी मोटरसाइकिल डिस्प्ले टीम डेयर डेविल्स ने 35 मोटरसाइकिलों के साथ सीट सिटिंग बैलेंस, एरोहेड फॉर्मेशन, कॉर्नर क्रांस, क्रिस क्रॉस, इनर आउटर सर्कल, सिंगल सिजर क्रॉस, टैंक बैलेंस जैसे स्टंट करके दर्शकों का मनमोह लिया।इनको मिला गैलेंटरी अवार्ड- मेजर उमेश शर्मा- मेजर संतोष कुमार- मेजर वंशय कपूर -कैप्टन कार्तिकेय चमोली- कैप्टन सिद्धार्थ शुक्ला- हवलदार गुरुप्रीत सिंह-नायक खेमचंद- गनर रामलिंगम के।- सिपाही दिनेश मुर्मू- लांस सफादार रवि शर्मा-सूबेदार प्रभु सिंह (मरणोपरांत)- लांस नायक निशांत सिंह (मरणोपरांत)- सिपाही संतोष यादव (मरणोपरांत)- सिपाही चावण रोमित तानाजी (मरणोपरांत)इनको मिला प्रशंसा पत्र

वन गार्ड्स 12 पैरा स्पेशल फोर्स, 27 मद्रास बटालियन, 4 सिख बटालियन, 20 सिख बटालियन, 16 गढ़ राइफल्स बटालियन, 10 बिहार बटालियन, 21 महार बटालियन, 11 जम्मू एंड कश्मीर लाइट इन्फेंट्री, 12 जम्मू एंड कश्मीर लाइट इन्फेंट्री, सेकंड बटालियन फर्स्ट गोरखा राइफल्स, फर्स्ट बटालियन सिक्किम स्काउट्स, 93 फील्ड रेजीमेंट, 202 इंजीनियर रेजीमेंट, वन राष्ट्रीय राइफल्स, 9 राष्ट्रीय राइफल्स, 27 राष्ट्रीय राइफल्स, 29 राष्ट्रीय राइफल्स, 55 राष्ट्रीय राइफल्स, 59 राष्ट्रीय राइफल्स, 666 आर्मी एविएशन स्काड्रन 43 आसाम राइफल्स, 4 आसाम राइफल्स आदि।इसलिए मनाया जाता है आर्मी दिवसभारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा की उपलब्धियों की याद में भारत हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाता है। इस दिन जनरल करियप्पा, जिन्होंने 1947 के युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी। वर्ष 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली और पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने। जनरल करियप्पा और रक्षा बलों के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।

Posted By: Inextlive