Lucknow News: ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत हनुमान सेतु से समतामूलक चौराहे तक वाहन सीधे फर्राटा भरेंगे। इसके लिए एलडीए ने हनुमान सेतु निशातगंज व कुकरैल पर तीन नये पुलों के निर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत हनुमान सेतु से समतामूलक चौराहे तक वाहन सीधे फर्राटा भरेंगे। इसके लिए एलडीए ने हनुमान सेतु, निशातगंज व कुकरैल पर तीन नये पुलों के निर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को महत्वपूर्ण परियोजनाओं के संबंध में अधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक की।मिट्टी का परीक्षण पूरा


2 लेन व 4 लेन पुलों के निर्माण के लिए मिट्टी का परीक्षण करा लिया गया है। इसके अलावा पुलों की ड्राइंग एवं डिजाइन भी तैयार करा ली गयी है, जिसकी फाइनल रिपोर्ट अगले महीने तक मिल जाएगी। इस पर वीसी ने निर्देशित किया कि आगामी 10 मई से एक साथ तीनों पुलों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। इसके लिए अगर ट्रैफिक डायवर्जन की आवश्यकता हो तो उसका प्लान भी पहले से तैयार करा लिया जाए, जिससे कि उक्त रास्तों से गुजरने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वहीं, ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत गऊ घाट पर बनाये गये पुल को लेकर वीसी ने निर्देशित किया कि पुल के नीचे खाली हिस्से में लैंड स्केपिंग का कार्य कराते हुए पौधे लगवाए जाएं।

श्रमिकों से सुबह व शाम की शिफ्ट में लें काम

वीसी ने अभियंताओं व ठेकेदारों से कहा कि भीषण गर्मी व हीटवेव के मद्देनजर श्रमिकों का भी ध्यान रखना है, इसलिए खुली साइटों पर श्रमिकों से सुबह 7 से 12 बजे व शाम को 5 से 9 बजे की शिफ्ट में काम कराया जाए साथ ही उनके लिए पीने के साफ पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इस दौरान वीसी ने बटलर झील में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कैफेटेरिया के निर्माण में लोहे के ढांचे का उपयोग न किया जाए, बल्कि इसकी जगह लैमिनेटेड वुडेन वर्क कराया जाए साथ ही गजीबो व पाथवे आदि के निर्माण में तेजी लायी जाए।घंटा घर पर तैनात किये जाएंगे गार्ड
बसंतकुंज योजना के सेक्टर-आई में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित किये गये जा रहे 4512 भवनों में से 3800 भवनों का काम पूरा हो चुका है। वीसी ने शेष भवनों का कार्य 15 मई तक पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के साथ ही साथ योजना के पार्कों को भी विकसित करा लिया जाए। पार्कों मेें आकर्षक लैंड स्केपिंग कार्य के साथ सुंदर पेड़-पौधे लगाए जाएं। इसी तरह स्मार्ट रोड कम्पोनेंट के अंतर्गत लालबत्ती चौराहे पर कराये जा रहे सभी कार्य 5 मई तक पूरे करा लिए जाएं। वहीं, हेरिटेज जोन में निर्मित किये जा रहे फूड कोर्ट व म्यूजियम ब्लॉक को लेकर भी समय सीमा निर्धारित की गई है। फ्रेगरेंस पार्क आदि कार्यों की समीक्षा के दौरान वीसी ने कहा कि घंटा घर के पास सुरक्षा के लिए पूर्व सैनिकों को तैनात किया जाए। बैठक में सचिव विवेक श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive