Lucknow News: घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है। फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि सरफराजगंज स्थित अली अब्बास अपार्टमेंट के तीसरे मंजिल स्थित मकान नंबर 302 में आग लग गई है। सूचना पर चौक और बीकेटी फायर स्टेशन से एक-एक गाड़ी मौके पर भेजी गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र सरफराजगंज स्थित अली अब्बास अपार्टमेंट में उस दौरान हड़कंप मच गया, जब तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग के कारण पूरा अपार्टमेंट धुएं से भर गया और वहां एक महिला समेत दो लड़कियां फंस गईं। मामले की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर एक घंटे में आग पर काबू पाया और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ।पूरे अपार्टमेंट में भरा धुआं


घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है। फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि सरफराजगंज स्थित अली अब्बास अपार्टमेंट के तीसरे मंजिल स्थित मकान नंबर 302 में आग लग गई है। सूचना पर चौक और बीकेटी फायर स्टेशन से एक-एक गाड़ी मौके पर भेजी गई। इस दौरान पूरे अपार्टमेंट में चारों तरफ धुआं भरा हुआ था। जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड की टीम ऊपर के फ्लोर पर जाने में दिक्कत हो रही थी। एक टीम ने बीए सेट पहनकर तीसरी मंजिल पर जाकर आग बुझाना शुरू किया। कुछ हद तक आग काबू हुई तो बगल के मकान से भी फायरकर्मी अंदर घुसे और आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया।ऊपर के फ्लोर पर फंसी थीं जिंदगियां

फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया कि घटनास्थल की ठीक ऊपरी मंजिल पर एसपी सिंह, प्रदीप और मुशीर हसन का परिवार रहता है। इस आग के धुएं के कारण इन परिवारों की शिवानी, हर्षिता और जेबा हसन फंस गई हैं। जिसके बाद टीम ऊपरी मंजिल पर पहुंची और सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया। फायर ब्रिगेड की जांच में सामने आया कि एसी में शार्ट सर्किट के कारण आग ने विकराल रूप लिया था। वहीं, चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार के मुताबिक, समय रहते हादसे को टाल दिया गया।सरोजनीनगर में घर में लगी आगवहीं दूसरी तरफ, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे फायर स्टेशन सरोजनी नगर कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि सीआरपीएफ कैंप के सामने एक घर में आग लगी है। सूचना पर सरोजनी फायर स्टेशन से एफएस सुमित प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस आग में घर का सामान जलकर राख हो गया है। टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

Posted By: Inextlive