Lucknow News: इंदिरा नगर के पॉश एरिया सेक्टर 20 में रिटायर्ड आईएएस अफसर के घर सैटरडे को बदमाशों के धावा बोलकर उनकी पत्नी की हत्या कर दी। बदमाशों ने घर में लूटपाट की और फिर सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए।


लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरा नगर के पॉश एरिया सेक्टर 20 में रिटायर्ड आईएएस अफसर के घर सैटरडे को बदमाशों के धावा बोलकर उनकी पत्नी की हत्या कर दी। बदमाशों ने घर में लूटपाट की और फिर सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए। सुबह गोल्फ खेलकर घर लौटे रिटायर्ड आईएएस अफसर को पत्नी का शव ड्रेसिंग रूम के पास जमीन पर पड़ा मिला। बदमाशों ने दुपट्टïे से कसकर महिला की हत्या की थी। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को देने के लिए डायल 112 को कॉल किया, लेकिन फोन नहीं मिला। जिसके बाद उनके ड्राइवर ने सेक्टर 19 स्थिति पुलिस चौकी जाकर घटना की जानकारी दी।संदिग्ध फिंगर प्रिंट मिले हैं


रिटायर्ड आईएएस व प्रयागराज के पूर्व मंडलायुक्त के घर लूटपाट व पत्नी की हत्या की जानकारी पर गाजीपुर पुलिस के साथ डीसीपी, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि समेत पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल समेत मकान के आस-पास की जांच पड़ताल की। पुलिस को मौके से कई संदिग्ध फिंगर प्रिंट भी मिले हैं। जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। आस-पास के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिटायर्ड आईएएस के मकान से निकलते हुए दो संदिग्ध युवकों को देखा गया। फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की चार टीम लगाकर जांच शुरू कर दी गई। गाजीपुर पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या का केस दर्ज कर लिया है।सुबह 7.15 बजे दूधवाला आया थारिटायर्ड आईएएस अफसर देवेंद्र नाथ दुबे (77) अपनी पत्नी मोहिनी दुबे (65) के साथ इंदिरा नगर सेक्टर 20 स्थित मकान नंबर 31 में रहते थे। घर में बुुजुर्ग कपल अकेला रहता था, जबकि तेलीबाग निवासी रवि और उसका भाई अखिलेश उनके यहां ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं। इसके अलावा एक माली व एक मेड भी हर दिन काम के लिए आते जाते हैं। उनकी मेड सैटरडे को छुट्टïी पर थी। सुबह 7.15 बजे इंदिरा नगर में रहने वाला इमरान रोज की तरह दूध देने घर गया था। इमरान ने पुलिस को बताया कि घर का मेन गेट हमेशा खुला रहता था। वह गेन गेट खोलकर चैनल के रास्ते पहली मंजिल में ऊपर दूध देने गया था। मकान मालकिन मोहिनी ने दूध लिया था।पति के लौटने पर हुआ हत्या का खुलासा

रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे ने बताया कि वह सुबह 7 बजे अपने ड्राइवर रवि के साथ गोल्फ खेलने गोल्फ क्लब गए थे। सुबह 9.30 बजे वापस लौटे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। वह चैनल के रास्ते पहली मंजिल पर पत्नी को आवाज देते हुए पहुंचे। ड्रेसिंग रूम में पत्नी का शव जमीन पर पड़ा देख वह चौंक गए। उनके पास पहुंचे तो पत्नी की मौत हो चुकी थी। उनके गले में दुपट्टïा कसा हुआ था। घर की अलमारी में रखी ज्वैलरी व कैश गायब था। ड्राइवर ने दी पुलिस चौकी में हत्या की सूचनारिटायर्ड आईएएस अफसर ने बताया कि पत्नी की हत्या और घर में लूटपाट की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना देने के लिए मोबाइल फोन से 112 डॉयल किया, लेकिन फोन नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने अपने ड्राइवर रवि को घर से कुछ दूर स्थिति सेक्टर 19 पुलिस चौकी भेज कर पत्नी की हत्या व लूट की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद गाजीपुर पुलिस के साथ ही आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए। कई घंटे तक जांच पड़ताल के बाद दोपहर दो बजे पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित पति और परिवार से मुलाकात कर घटना के बावत जरूरी जानकारी ली।हत्यारे लूटपाट के साथ डीवीआर भी साथ ले गए

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि ने बताया कि शुुरुआती जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर साथ में ले गए। घटनास्थल पर कई फिंगर प्रिंट मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने जांच लिए सुरक्षित कर लिया है। घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है। कुछ फुटेज में घर से निकलते हुए दो संदिग्ध युवक कमरे में कैद हुए हैं। इसके अलावा घर में दूध देने वाले इमरान के साथ मेड व माली इंद्रपाल समेत अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।पॉश इलाके में हत्या की वारदात से सहमे लोग
इंदिरा नगर सेक्टर 20 के जिस एरिया में देवेंद्र दुबे का मकान है, वहां आस-पास कई प्रशानिक अफसरों के भी मकान हैं। पॉश इलाके में दिन दहाड़े हुई हत्या की वारदात से आस-पास रहने वाले लोग भी दहशत में हैं। कॉलोनी में इंट्री के लिए दो गेट हैं, पर इंट्री के दौरान किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है। कॉलोनी में सेफ्टी के लिए कोई गार्ड तैनात नहीं है। हालांकि, यहां लगभग हर घर सीसीटीवी कैमरे से लैस है, फिर भी सनसनीखेज वारदात ने सबके होश उड़ा दिए। दिन भर रिटायर्ड आईएएस अफसर देवेंद्र दुबे के घर प्रशासनिक अफसरों व रिटायर्ड अफसरों का आना-जाना लगा रहा। देवेंद्र दुबे के केकेसी कॉलेज के प्रशानिक टीम का मेंबर होने के चलते एजुकेशन विभाग के कई अफसर भी उनके घर पहुंचे।रिटायर्ड अफसर की दूसरी पत्नी थींदेवेंद्र दुबे ने मोहिनी दुबे से दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी की बीमारी के चलते कई साल पहले मौत हो चुकी थी। उन्होंने 2007 में मोहिनी से शादी की थी। पहली पत्नी से उनके दो बेटे प्रांजल व प्रतीक हैं। प्रांजल नोएडा में रहता है जबकि प्रतीक अपने परिवार समेत उनसे अलग महानगर में रहता है। देवेंद्र व उनकी पत्नी मोहिनी सेक्टर 20 के मकान में अकेले रके थे। मोहिनी की हत्या की जानकारी पाकर उनके परिवार के साथ प्रतीक व फैमिली के अन्य मेंबर भी मौके पर पहुंचे। जेसीपी क्राइम ने दावा किया है कि कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा।हत्या से पहले हुआ था संघर्ष, महिला के सिर पर लगी चोटरिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी की हत्या से पहले कमरे व ड्रेसिंग रूम में संघर्ष के निशान पुलिस को मिले हैं। रूम में रखी टीवी फर्श पर गिरी मिली और अलमारी व सामान अस्त व्यस्त मिला। पीएम रिपोर्ट में आईएएस की पत्नी मोहिनी की हत्या गला दबाने के चलते बताई जा रही है। वहीं, उनके सिर के पिछले हिस्से में हेड इंजरी भी मिली है। जिससे साफ है कि या तो किसी भारी चीज से सिर पर वार किया गया या फिर तेजी से नीचे गिरने से सिर पर चोट लगी। वारदात के समय मोहिनी घर में अकेली थी। आशंका जताई जा रही है कि लूट के इरादे से आने बदमाशों का उन्होंने विरोध किया और पहचाने जाने के डर से बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।नीली स्कूटी से आए थे बदमाश, सीसीटीवी में कैदलूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने रिटायर्ड अफसर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भले ही नोंच कर ले गए हो, पर पूरी कॉलोनी में हर घर सीसीटीवी से लैस है। पुलिस आस-पास के मकानों के साथ-साथ हर दिशा में जाने वाली रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को कुछ कैमरे में नीली स्कूटी सवार दो संदिग्धों फुटेज में दिखे हैं। जिसके आधार पर अन्य कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। सूत्रों का दावा है कि नीली स्कूटी सवार संदिग्ध पिछले तीन दिन से इलाके में लगातार नजर आ रहे थे।फिर अकेले हो गए रिटायर्ड अफसरकरोड़ों रुपये कीमत के मकान में रहने वाले रिटायर्ड अफसर देवेंद्र दुबे अपनी पत्नी मोहिनी के साथ अकेले रहते थे। सुरक्षा के लिए बस मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। उनका यहां कोई कर्मचारी रहता नहीं था। हर दिन माली, ड्राइवर, मेड व दूध देने वाले के अलावा कुछ ही लोगों का आना जाना था। आस-पास के लोगों का भी उनके घर कम आना जाना था। उनका दूर से ही दुआ सलाम जरूर होता था। रिटायर्ड अफसर की पहली पत्नी मीना का मायका निराला नगर में है। 2004 में पहली पत्नी मीना की मौत के बाद उन्होंने 2007 में मूलरूप से बलिया में रहने वाली मोहिनी से शादी की थी। मोहिनी के भाई लखनऊ के कैंट इलाके में रहते हैं और उनकी मौत की जानकारी पाकर वह भी मौके पर पहुंचे। मोहिनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय उनके भाई ही शव वाहन में बैठे थे।लोग दहशत में घरों से झांकते रहेरिटायर्ड आईएएस के मकान के आस-पास कई प्रशासनिक व रिटायर्ड अफसरों के मकान हैं। मकानों की बालकनी व छत से लोग नीचे खड़ी भीड़ व पुलिस अफसरों को देखते रहे, पर बाहर निकल कर नहीं आए।हर कर्मचारी से हो रही पूछताछघटना के दिन घर में काम करने वाली मेड के छुट्टïी पर होने पर पुलिस ने घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की। सुबह दूध देने आए इमरान के अलावा माली इंद्रपाल, दोनों ड्राइवर रवि व अखिलेश के अलावा मेड को भी पुलिस ने बुलाकर गहन पूछताछ की। हाल ही में रिटायर्ड अफसर के घर आने वाले बाहरी लोग, जो किसी काम से आए थे या फिर बुलाने गए थे, का भी पता लगाया जा रहा है। रिटायर्ड अफसर व उनकी पत्नी की मोबाइल डिटेल के साथ-साथ घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है।

Posted By: Inextlive