Lucknow News: डॉ. अभिषेक ने बताया कि स्पेन में फुटबॉल खेलते समय यश का दाहिना कंधा दो बार उखड़ गया था। इसे ठीक करने के लिए ऑपरेशन करना जरूरी था। यश ने केजीएमयू के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग में बैंकार्ट रिपेयर सर्जरी कराने का निर्णय किया। वे ऑपरेशन कराने यहां आए।


लखनऊ (ब्यूरो)। स्पेनिश लीग में प्रतिभाशाली फुटबॉल गोलकीपर यश खान की केजीएमयू के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग में डॉ। अभिषेक सैनी के नेतृत्व में सफल आर्थ्रोस्कोपी बैंकार्ट सर्जरी की गई। अब जल्द ही यश फिर से मैदान में उतरकर अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। वहीं, इस सफल ऑपरेशन पर वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद ने ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी है।दाहिना कंधा उखड़ गया था


डॉ। अभिषेक ने बताया कि स्पेन में फुटबॉल खेलते समय यश का दाहिना कंधा दो बार उखड़ गया था। इसे ठीक करने के लिए ऑपरेशन करना जरूरी था। यश ने केजीएमयू के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग में बैंकार्ट रिपेयर सर्जरी कराने का निर्णय किया। वे ऑपरेशन कराने यहां आए। यहां डॉ। अभिषेक ने उनकी सभी जांच करने के बाद ऑपरेशन किया, जो पूरी तरह सफल रहा। ऑपरेशन कराने के बाद यश के कंधे का मूवमेंट ठीक है। यश खान ने बताया कि यहां ऑपरेशन कराने का निर्णय काफी सोच-समझकर लिया था जो सही निकला। अब मुझे जल्द से जल्द ट्रेनिंग शुरू करनी है और स्पेन वापस लौटना है।कम खर्च में हो गई सर्जरी

डॉ। अभिषेक सैनी ने बताया कि यश बहराइच जिले के निवासी है और वे दिल्ली क्लब की ओर से खेल रहे थे। वहां से वह स्पेन के एक क्लब में खेलने चले गए। जहां खेलने के दौरान उनको चोट लगी। बीते बुधवार को संस्थान में उनकी सर्जरी की गई। डॉ। अभिषेक के अनुसार स्पेन में इस सर्जरी का खर्च भारतीय रुपए में 8 से 9 लाख रुपए आ रहा था। वहीं यहां पूरी सर्जरी का खर्च सिर्फ 1 लाख रुपए ही आया है। डॉ। अभिषेक के अनुसार आर्थ्रोस्कोपिक बैंकार्ट रिपेयर की होल एडवांस सर्जरी एथलीट्स के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इस तरह की इंजरी फुटबॉल, कुश्ती, कबड्डी आदि खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को होती रहती है। इस तरह की सर्जरी ऐसे केसों में रिकवरी तेजी से सुनिश्चित करती है। केजीएमयू में स्पोर्ट्स मेडिसिन चोट विभाग में इस तरह की सर्जरी की जाती है। साथ ही पीसीएल चोट के इलाज के लिए होल आर्थ्रोस्कोपी द्वारा विश्व स्तरीय सुविधाएं भी दी जाती हैं।

Posted By: Inextlive