Lucknow News: लखनऊ की फैजुल्लागंज के अंतर्गत आने वाली अन्ना मार्केट और रायबरेली रोड पर एल्डिको उद्यान 2 स्थित एनेक्सी हाईवे प्लाजा जैसी घनी मार्केट्स में यूरिनल न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की फैजुल्लागंज के अंतर्गत आने वाली अन्ना मार्केट और रायबरेली रोड पर एल्डिको उद्यान 2 स्थित एनेक्सी हाईवे प्लाजा जैसी घनी मार्केट्स में यूरिनल न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों की ओर से कई बार यूरिनल की व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।700 से अधिक दुकानेंफैजुल्लागंज एरिया के अंतर्गत आने वाली अन्ना मार्केट में 700 से अधिक दुकानें हैैं। इस मार्केट में डेली दो से तीन हजार कस्टमर्स का फुटफॉल रहता है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मार्केट में यूरिनल होना कितना जरूरी है, लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि इस मार्केट में एक भी यूरिनल नहीं है। जिसके कारण यहां के व्यापारियों, दुकानों में काम करने वाले मेल कर्मचारियों और मेल कस्टमर्स को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सामने आती है समस्या


यूरिनल की सुविधा न होने के कारण लोगों को इमरजेंसी में इधर-उधर जाना पड़ता है। इसकी वजह से मार्केट के आसपास बदबू भी फैली रहती है। व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द यूरिनल की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे हर किसी को राहत मिल सके, साथ ही मार्केट में भी स्वच्छता नजर आए।सफाई के भी हों इंतजाम

व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में यूरिनल की व्यवस्था कराए जाने के साथ ही उसके साफ-सफाई के भी इंतजाम किए जाने चाहिए। अगर यूरिनल की व्यवस्था हो जाती है और उसमें साफ-सफाई नहीं होती है, तो साफ है कि कोई भी व्यक्ति उसका यूज नहीं कर पाएगा, जिससे सुविधा सिर्फ शोपीस बनकर रह जाएगी। ऐसे में जरूरी है कि यूरिनल की सफाई के लिए कर्मचारियों की अतिरिक्त टीम भी लगाई जाएं साथ ही यूरिनल में पानी प्रॉपर आता रहे, इसके भी इंतजाम होने चाहिए। व्यापारियों का यह भी कहना है कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि यूरिनल के आसपास कोई भी व्यक्ति वेस्ट न फेंके। बोले व्यापारीयह बात सही है कि यूरिनल न होने की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दिशा में तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है।अखिलेश सिन्हायूरिनल न होने की वजह से इधर-उधर जाना पड़ता है। सबसे पहले तो यूरिनल की व्यवस्था को जल्द से जल्द कराया जाए।अवनीश अवस्थीयूरिनल की व्यवस्था कराए जाने के साथ ही उसकी साफ-सफाई के भी इंतजाम किए जाएं। गंदे यूरिनल का कोई यूज नहीं करेगा।आलोक त्रिपाठी

यूरिनल में प्रॉपर पानी रहे, इसके लिए भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। सबसे पहले तो यूरिनल की व्यवस्था कराई जाए।धीरेंद्र श्रीवास्तवयूरिनल न होने के कारण इमरजेंसी कंडीशन में इधर-उधर जाना पड़ता है। ऐसे में शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। इस तरफ ध्यान देना होगा।रिजवानमार्केट में यूरिनल न होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जल्द से जल्द इस व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहिए।सतीश शर्मायहां भी यूरिनल की व्यवस्था नहींडीजे आईनेक्स्ट के सोशल मीडिया नंबर 7570045111 नंबर पर भी कई लोग अपने एरिया में स्थित मार्केट्स में व्याप्त यूरिनल की समस्या शेयर कर रहे हैैं। इसी कड़ी में एक पाठक विवेक ने रायबरेली रोड पर एल्डिको उद्यान 2 स्थित एनेक्सी हाईवे प्लाजा की तस्वीर शेयर की है। उनका कहना है कि इस प्लाजा में सैकड़ों दुकानें हैैं, पर यूरिनल एक भी नहीं है। जिसके कारण यहां भी लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां भी जल्द से जल्द यूरिनल की व्यवस्था कराई जानी चाहिए, जिससे हर किसी को राहत मिल सके।

Posted By: Inextlive