Pankaj.awasthi@inext.co.inचाहे जो मजबूरी हो...हमारी मांगें पूरी हों...प्रदेश सरकार होश में आओ...होश में आओ होश में आओ...इस जोर-जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है...गुरुवार दोपहर 12 बजते ही विधानभवन के सामने इसी तरह के नारों से माहौल गूंज उठा. दरअसल आंगनबाड़ी किसान मित्र विशेष शिक्षा शिक्षक महिला किसान संगठन स्टेनोग्राफर्स एसोसिएशन आशा बहू जैसे तमाम संगठन के प्रदर्शनकारी अपनी-अपनी मांगों के समर्थन में विधानभवन के सामने आ पहुंचे थे. इन्हीं प्रदर्शनों की वजह से आधे शहर में ट्रैफिक जाम लग गया. दोपहर में स्कूल्स में छुट्टी के बाद जाम की स्थिति और भी विकराल हो गई. इसकी वजह से दिनभर लखनवाइट्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


12 बजे शुरू हुआ प्रदर्शनों का सिलसिला

विधानसभा सत्र चलने की वजह से गुरुवार दोपहर 12 बजे अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिये करीब 10 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियां विधानभवन के सामने आ पहुंची और रोड पर धरना देना शुरू कर दिया। संगठन के तमाम नेता टाटा एस पर बने मंच से उपस्थित महिला प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने लगे। महिला प्रदर्शनकारियों की इतनी बड़ी तादाद को देखकर पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गये। इन प्रदर्शनकारियों को संभालने के लिये वहां मामूली संख्या में लेडी पुलिसकर्मी मौजूद थीं। आखिरकार एसपी ईस्ट राजेश कुमार व एएसपी/सीओ हजरतगंज दिनेश यादव ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कमांड से और अधिक लेडी फोर्स की मांग की। कुछ देर बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों से लेडी पुलिसकर्मियों का वहां पहुंचना शुरू हो गया.

प्रदर्शनकारियों का आना रहा जारी

अभी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों का प्रदर्शन चल ही रहा था कि इसी बीच लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे नगर पंचायत सफाई कर्मी संगठन के हजारों कार्यकर्ता वहां नारे लगाते हुए आ पहुंचे और बीजेपी कार्यालय के सामने सड़क पर बैठ गए। कुछ देर बाद ही आशा बहू संगठन की कार्यकत्रियां भी वहां आ पहुंची। इसके बाद एक-एक कर विशेष शिक्षा शिक्षक संगठन, महिला किसान मोर्चा, स्टेनोग्राफर्स एसोसिएशन किसान मित्र आदि संगठनों के हजारों प्रदर्शनकारियों से विधानभवन के सामने का इलाका पट गया। प्रदर्शनकारियों के आने का यह सिलसिला शाम 4.30 बजे तक जारी रहा.

ट्रैफिक किया गया डायवर्ट

हजारों की तादाद में इन प्रदर्शनकारियों के एक साथ वहां पहुंचने की वजह से विधान सभा मार्ग का ट्रैफिक आनन-फानन में लिंक रोड्स पर डायवर्ट करना पड़ा। जिससे एनेक्सी रोड, इस्लामिया कॉलेज रोड, कैंट रोड, कैसरबाग रोड, कैसरबाग चौराहा, लालबाग, हजरतगंज, राजभवन रोड, सिविल हॉस्पिटल रोड, शाहनजफ रोड, सप्रू मार्ग, मीराबाई मार्ग और अशोक मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हालत यह हो गई कि कुछ मीटर की दूरी तय करने में लोगों को घंटों का इंतजार करना पड़ा.

बच्चे हुए परेशान

दोपहर एक बजे से हजरतगंज और आसपास के एरिया में स्थित स्कूल्स में छुट्टी होना शुरू हुई। स्कूल्स के बाहर निकले बच्चे अपनी वैन्स में बैठकर घर के लिये चल पड़े। पर, कुछ दूर चलने पर ही उनका सामना लंबे ट्रैफिक जाम से हो गया। भूखे-प्यासे बच्चे जाम में फंसने की वजह से बेहाल हो गये। पर, उन्हें घर पहुंचने के लिये घंटो इंतजार करना पड़ा, जिसकी बेबसी उनके चेहरों पर साफी दिखाई दे रही थी.

ड्यूटी के दौरान ही लगाए गए बैज

बुधवार को शासन ने 49 एएसपी व 54 डीएसपी का प्रमोशन कर दिया। प्रमोट किये गए ऑफिसर्स में एसपी ईस्ट राजेश कुमार, सीओ हजतरगंज दिनेश यादव व सीओ गोमतीनगर विद्यासागर मिश्रा शामिल हैं। तीनों ही ऑफिसर्स गुरुवार को विधानभवन के सामने लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात थे, इसी दौरान उन्हें प्रमोशन का आदेश मिला। जिसके बाद विधानभवन के सामने ही एएसपी राजेश कुमार के कंधे पर एएसपी आरए सौमित्र यादव, डीएसपी से एडीशनल एसपी पद पर प्रमोट हुए दिनेश यादव के कंधे पर एसीएम 1 विनोद कुमार और विद्यासागर मिश्रा के कंधे पर एएसपी ईस्ट राजेश कुमार ने बैज लगाए। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस फोर्स ने तालियां बजाकर सभी प्रमोट ऑफिसर्स को बधाई दी.

Posted By: Inextlive