Lucknow News: मंडलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि चौराहों पर अव्यवस्थित खड़े ठेलों को चिंहित करते हुए उनको वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया जाए। इसके साथ ही संचालित वेंडिंग जोन व पार्किंग जोन का नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर लिया जाए।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बैठक की और कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए। उन्हें बताया गया कि इंदिरानगर बी ब्लॉक, शालीमार चौराहा और दुबग्गा चौराहे के चौड़ीकरण का काम जारी है, जिससे यहां पर जाम की समस्या समाप्त होगी।वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएमंडलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि चौराहों पर अव्यवस्थित खड़े ठेलों को चिंहित करते हुए उनको वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया जाए। इसके साथ ही संचालित वेंडिंग जोन व पार्किंग जोन का नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य नियमित रूप से किया जाता रहे।निर्धारित स्थान पर ही बसें रुकें


मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि सिटी ट्रांसपोर्ट की सभी बसें अपने निर्धारित स्थान पर ही रुकें। इधर उधर बसे रुकने या खड़े होने पर चालान किया जाएगा। वहीं चौराहों पर गाड़ियों को पार्क करने पर भी तत्काल चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की ओर से साइनेज एवं पैच मरम्मत के कार्य प्राथमिकता पर कराए जाएं।ट्रैफिक स्मूथ रहे

इस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पालीटेक्निक चौराहे पर ब्लैक टॉप बढ़ोत्तरी एवं चौड़ीकरण का कार्य जारी है। वायरलेस चौराहे पर ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी करने को लेकर निर्देश दिए गए कि इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। तेलीबाग चौराहे पर बने बस स्टॉप को जंक्शन छोड़कर आगे शिफ्ट किया जाए, जिससे ट्रैफिक स्मूथ रहे।

Posted By: Inextlive