मंडलायुक्त द्वारा लेबर वार्ड में भर्ती महिलाओं से पूछा गया कि सभी दवाइयां समय से अस्पताल से उपलब्ध कराई जा रही हैं या बाहर से मंगाई जा रही हैं। तानिया नाम की पेशेंट ने बताया कि कुछ दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ी हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट, प्राथमिक विद्यालय भरवारा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलाम हुसैन पुरवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने दवा स्टोर रूम के दवाइयों का रजिस्टर चेक किया और कौन-कौन सी दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं, उसकी जानकारी फार्मेसिस्ट से ली। उन्होंने लेबर वार्ड का भी निरीक्षण किया और गर्भवती महिलाओं से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।दवाइयां बाहर से मंगाई जा रहीं


मंडलायुक्त द्वारा लेबर वार्ड में भर्ती महिलाओं से पूछा गया कि सभी दवाइयां समय से अस्पताल से उपलब्ध कराई जा रही हैं या बाहर से मंगाई जा रही हैं। तानिया नाम की पेशेंट ने बताया कि कुछ दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ी हैं। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित डॉ। एपी राना आयुष चिकित्सक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा उपलब्ध होने के बावजूद बाहर से दवा लिखने पर प्रतिकूल प्रविष्टि के आदेश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों के लिए दवाइयों की उपलब्धता में कोई कमी न हो। दवाइयों की उपलब्धता अस्पताल में शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए साथ ही पेशेंट का डाइट चार्ट भी चस्पा किया जाए। मौके पर मंडलायुक्त ने चिकित्सक उपस्थिति रजिस्टर, कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर, संविदा कर्मी उपस्थिति रजिस्टर देखा।सभी बच्चे स्कूली यूनिफॉर्म में आएं

मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय भरवारा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलाम हुसैन पुरवा के निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल में सभी बच्चे यूनिफॉर्र्म बैग के साथ स्कूल आएं। स्कूल के कैंपस में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। भरवारा स्कूल की अध्यापिका द्वारा बताया गया कि 153 बच्चों के सापेक्ष 77 बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसा आया है जिसके द्वारा स्कूल बैग, ड्रेस लिया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलाम हुसैन पुरवा में 296 बच्चों के सापेक्ष 135 बच्चों का पैसा उनके अभिभावक के खाते में आ गया है। संबंधित अधिकारी ने बताया कि बचे हुए बच्चों के अभिभावक के खाते में जल्द ही पैसा रिलीज हो जाएगा।

Posted By: Inextlive