Lucknow News: नगर निगम की ओर से ऐसी रोड्स को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है जिनकी चौड़ाई 12 मीटर या उससे अधिक है। यह सर्वे सभी आठ जोन में कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि रोड्स के आसपास सर्विस लेन और सीवर डक्ट की क्या स्थिति है।


लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से राजधानीवासियों को बड़ी सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, अभी तक जहां नगर निगम की ओर से सिर्फ सात मीटर चौड़ी रोड के डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाता था, वहीं अब इस मानक को पार करते हुए 12 मीटर चौड़ी रोड्स पर फोकस किया गया है। इसका मतलब यह है कि अब राजधानी के जिन इलाकों में 12 मीटर चौड़ी रोड्स हैैं, उनके डेवलपमेंट के साथ ही वहां पर सर्विस लेन की भी व्यवस्था कराई जाएगी।रोड्स हो रहीं चिन्हित


नगर निगम की ओर से ऐसी रोड्स को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है, जिनकी चौड़ाई 12 मीटर या उससे अधिक है। यह सर्वे सभी आठ जोन में कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि रोड्स के आसपास सर्विस लेन और सीवर डक्ट की क्या स्थिति है। जब रोड्स का डेवलपमेंट कराया जाएगा तो उस दौरान सर्विस लेन और सीवर लेन डक्ट की भी कंडीशन को बेहतर किया जाएगा।अभी तो स्थिति चिंताजनक

वर्तमान समय की बात करें तो ज्यादातर प्रमुख मार्गों के किनारे बनी सर्विस लेन की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ही यह कदम उठाया जा रहा है, जिससे प्रमुख मार्गों (नगर निगम अंतर्गत) के साथ ही सर्विस लेन को भी बेहतर बनाया जा सके।रोड कटिंग पर फोकसनिगम प्रशासन की ओर से इस समय रोड कटिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। दरअसल, कई बार देखने में आता है कि नगर निगम से परमिशन लिए बिना ही टेलीकॉम कंपनियां या अन्य निजी कंपनियां रोड कटिंग कर देती हैैं। जिसकी वजह से रोड तो बर्बाद होती ही है साथ में पब्लिक को भी दिक्कत होती है। इस वजह से अब बिना परमीशन रोड कटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। यह भी कवायद हो रही है कि अगर किसी को केबिल इत्यादि डालनी है तो उसे मेन रोड के स्थान पर सर्विस लेन की अनुमति दी जा सकती है।सर्विस लेन पर सीवर डक्ट

अभी तक मेन रोड पर ही सीवर डक्ट की व्यवस्था की जाती है, लेकिन अब निगम प्रशासन की ओर से प्लान बनाया जा रहा है कि सर्विस लेन पर डक्ट की व्यवस्था की जाए। सर्विस लेन पर डक्ट बनाए जाने से मेन रोड को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। हालांकि, इस कदम को उठाने से पहले हर एक बिंदु पर प्रॉपर सर्वे रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।अभी एक दर्जन रोड्स चिन्हितनगर निगम की ओर से पहले चरण में एक दर्जन रोड्स चिन्हित की गई हैैं, जिनकी कंडीशन को बेहतर बनाया जाना है। इन रोड्स में मुख्य रूप से सिविल अस्पताल रोड, गोल मार्केट चौराहा रोड, कपूरथला रोड, कुर्सी रोड का कुछ हिस्सा, पुरनिया अलीगंज रोड, विदिशा पार्क रोड, डीएसओ चौराहे हजरतगंज से पार्क रोड तक इत्यादि।लंबे समय से जरूरतलंबे समय से रोड्स डेवलपमेंट बेहतर होने की दिशा में जरूरत महसूस की जा रही थी। रोड्स डेवलपमेंट के लिए नगर निगम की टीम हाल में ही कई दूसरे शहरों में विजिट करने भी गई थी। वहां की गई स्टडी के आधार पर भी राजधानी में रोड्स डेवलपमेंट की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

Posted By: Inextlive