Lucknow Nagar Nigam News: वार्ड विकास निधि में हुई कटौती मामले में नया मोड़ आ गया है। मेयर की अध्यक्षता में शुक्रवार को वार्ड विकास निधि को लेकर हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि पहले पार्षदों को अनुरोध पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद उनकी सहमति मिलने पर ही पैचवर्क का कार्य होगा।

लखनऊ (ब्यूरो)। Lucknow Nagar Nigam News: हाल में ही नगर निगम की ओर से सभी पार्षदों को एक पत्र जारी किया गया था। जिसमें पार्षदों को बताया गया था कि सड़क से बदहाल हुई सड़कों की पैचिंग इत्यादि कराने के लिए वार्ड विकास प्राथमिकता निधि से प्रत्येक वार्ड 20 लाख की कटौती की जा रही है। इसको लेकर पार्षद खासे नाराज थे।

पत्र की भाषा को लेकर विरोध
बैठक में शामिल पार्षदों ने पत्र की भाषा एवं उनसे सहमति न लिए जाने के संबंध में सवाल उठाया। इस पर मेयर ने उक्त पत्र को निरस्त कर दिया। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि नगर आयुक्त की तरफ से सभी पार्षदों को एक अनुरोध पत्र जारी किया जाएगा। जिसमें पार्षदों से सहमति पत्र प्राप्त होने पर सड़कों पर गड्ढा मुक्ति एवं पैच वर्क निर्माण के कार्य किए जाएंगे।

दूसरी-तीसरी किश्त से कटौती
जो पत्र जारी किया गया था, उसमें साफ था कि पार्षदों को जो निधि की दूसरी और तीसरी किश्त जारी की गई है, 20 लाख संबंधी कटौती उससे की जाएगी। इसके आधार पर ही पार्षदों से विकास कार्यों संबंधी प्रस्ताव भी मांगे गए गए थे। पहले जहां सभी पार्षदों के 62.50 लाख के प्रस्ताव स्वीकृत किए जाने थे, वहीं कटौती के बाद यह आंकड़ा 42.50 लाख पहुंच गया था। पार्षदों का कहना था कि इस कटौती से वार्डों में होने वाले विकास कार्यों पर असर पड़ेगा।

Posted By: Inextlive