- फार्मेसी एवं पॉलीटेक्निक कोर्स की फीस तय, अधिक फीस लेने पर जाएगी मान्यता

LUCKNOW : पॉलीटेक्निक और फार्मेसी में एडमिशन प्रक्रिया अंतिम दौर में है और इसे ध्यान में रखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से इन दोनों कोर्सो की फीस निर्धारित कर दी गई है। अब डायरेक्ट एडमिशन के समय कोई भी कॉलेज इससे अधिक फीस नहीं ले सकेंगे। परिषद के अधिकारियों के अनुसार मनमानी फीस वसूले जाने की शिकायतों को ध्यान में रखकर फीस निर्धारित की गई है। अब किसी संस्थान से अधिक फीस वसूली तो उसकी मान्यता वापस ली जा सकती है।

यहां करें शिकायत

मनमानी फीस की शिकायत के लिए परिषद की ओर से टोल फ्री नंबर 18001806589 जारी किया गया है। वहीं परिषद मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 0522-2630678 और 0522-2630667 पर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।

बाक्स

निर्धारित की गई फीस

संस्थान फीस

सरकारी पॉलीटेक्निक 10,370

अनुदानित पॉलीटेक्निक 19,000

निजी पॉलीटेक्निक 30,000

निजी फार्मेसी कॉलेज 45,000

नोट- वार्षिक फीस रुपए में।

कोट

कोई भी संस्थान निर्धारित से अधिक फीस वसूलता है तो शिकायत मिलने पर उसकी मान्यता रद की जाएगी। जो शिकायतें अभी तक आई हैं, उनकी जांच की जा रही है।

एसके वैश्य, सचिव, प्राविधिक शिक्षा

Posted By: Inextlive