- दूसरे राउंड का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : पॉलीटेक्निक में एडमिशन के लिए चल रही काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगी। दूसरे चरण का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया। 16 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स सीट फ्रीज कर तीन हजार रुपये फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि दूसरे चरण में 11567 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था और 67300 स्टूडेंट्स ने सेकंड राउंड की काउंसिलिंग में च्वाइस लॉक की और 42728 स्टूडेंट्स को सीट आवंटित हुई।

15 तक डॉक्यूमेंट्स की जांच

सचिव ने बताया कि प्रथम चरण में तीन हजार रुपये जमा करने वाले स्टूडेंट्स को दोबारा फीस जमा करने की आवश्यकता नहीं है। 15 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक दस्तावेजों की जांच करानी होगी। 16 अक्टूबर तक फीस जमा करनी होगी। वहीं राजकीय और निजी औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन की दूसरी मेरिट सूची मंगलवार को घोषित नहीं हो सकी। स्टूडेंट्स इसका देर शाम तक इंतजार करते रहे। व्यावसायिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव एसएसी तिवारी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा परिषद की मंगलवार को होने वाले बैठक नहीं हो सकी। बुधवार को बैठक होगी तो गुरुवार को सूची जारी हो सकती है।

Posted By: Inextlive