तालकटोरा एरिया में अमूमन एक्यूआई लेवल 250 के पार ही रहता है। अब यह आंकड़ा 50 के नीचे आने से वहां रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। इसी तरह लालबाग में भी स्थिति कंट्रोल में आने से बेहद सुखद संकेत है।


लखनऊ (ब्यूरो)। मौसम के करवट लेने से एक तरफ जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है, वहीं दूसरी तरफ शहर के एक्यूआई लेवल पर भी इसका खासा असर देखने को मिला है। राजधानी के सबसे अधिक प्रदूषित माने जाने वाले तालकटोरा एरिया के एक्यूआई में खासी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार शाम पांच बजे तक एक्यूआई सिर्फ 29 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया है। इस आंकड़े से साफ है कि वर्तमान समय में तालकटोरा एरिया की हवा की शुद्धता खासी बेहतर है। वहीं, पॉल्यूशन के मामले में दूसरे नंबर पर रहने वाले लालबाग एरिया की हवा भी खासी सुधरी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों से साफ है कि यहां का एक्यूआई 63 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया है। वहीं, गोमतीनगर समेत अन्य इलाकों में भी एक्यूआई लेवल में खासा सुधार देखने को मिला है।मौसम का असर


विशेषज्ञों की माने तो मौसम में बदलाव होने से एक्यूआई लेवल में गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार दोपहर के बाद से मौसम ने करवट ली है और रुक रुक कर बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक भी कई बार तेज बारिश हुई है। जिसकी वजह से हवा में मौजूद धूल के कण लगभग समाप्त हो गए हैैं। इसकी वजह से एक्यूआई लेवल में गिरावट देखने को मिल रही है।एक्यूआई लेवल एक नजर मेंएरिया एक्यूआईबीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी 49गोमतीनगर 31

कुकरैल पिकनिक स्पॉट 33लालबाग 63तालकटोरा 29(सीपीसीबी के आधार पर आंकड़े शाम 5 बजे तक हैैं)ओवरऑल भी हवा की सेहत में सुधार

अब अगर ओवरऑल राजधानी की बात की जाए तो हवा की सेहत में खासा सुधार देखने को मिल रहा है। पहले जहां ओवरऑल एक्यूआई 100 के पार चल रहा था, वहीं शुक्रवार को ओवरऑल एक्यूआई सिर्फ 40 दर्ज किया गया है। जो गुरुवार को मुकाबले तीन प्वाइंट कम है। गुरुवार को राजधानी का ओवरऑल एक्यूआई 43 दर्ज किया गया था। सीपीसीबी के आंकड़ों से साफ है कि पिछले पांच दिनों में एक्यू््आई लेवल में खासी गिरावट देखने को मिल रही है। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो आने वाले दिनों में ओवरऑल एक्यूआई 40 या 30 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के नीचे भी जा सकता है।ओवरऑल एक्यूआईतारीख एक्यूआई30 जून 4029 जून 4328 जून 7527 जून 6926 जून 54पब्लिक के लिए सुखद संकेत
तालकटोरा एरिया में अमूमन एक्यूआई लेवल 250 के पार ही रहता है। अब यह आंकड़ा 50 के नीचे आने से वहां रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। इसी तरह लालबाग में भी स्थिति कंट्रोल में आने से बेहद सुखद संकेत है। गोमतीनगर और कुकरैल में वैसे तो हर बार एक्यूआई 100 के नीचे रहता है, लेकिन शुक्रवार को दोनों एरिया का एक्यू्आई 40 के नीचे हैैं। जिससे इन इलाकों की हवा भी पहले के मुकाबले ज्यादा शुद्ध हुई है।

Posted By: Inextlive