लखनऊ (ब्यूरो)। गुडंबा में जालसाजों ने एक शख्स को टेलीग्राम ऐप पर निवेश का झांसा देकर 82 हजार रुपये ठग लिए। तालकटोरा में महिला उपभोक्ता को बिजली बिल अपडेट किए जाने का झांसा देकर उसके खाते से जालसाजों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए। जानकीपुरम सेक्टर-जे निवासी कौशल अग्रहरी ने तहरीर में बताया कि जालसाजों ने घर बैठे कमाई किए जाने का झांसा देते हुए टेलीग्राम ऐप से निवेश के नाम पर कई मदों में उससे 82 हजार रुपये ऐंठ लिए। बावजूद इसके पीड़ित को कमीशन नहीं मिला। ठगे जाने पर पीड़ित ने गुड़म्बा थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

अंजान नंबर से आई कॉल

तालकटोरा अशोक विहार आलमनगर निवासी सुमन तिवारी के मोबाइल बीते 8 नवंबर को अंजान कॉल आई। कॉलर ने खुद को लेसा कर्मी बताते हुए बिजली बिल का भुगतान किए जाने की बात कही। इस पर महिला ने कहा कि उसका बिल जमा है। तब जालसाज ने बिल को अपडेट किए जाने का हवाला देते हुए महिला के वाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा और लिंक के जरिए खाते से पचास हजार रुपये निकाल लिए।

************************************************

पत्नी से विवाद के बाद पति ने किया सुसाइड

ठाकुरगंज में रविवार को पत्नी से मामूली विवाद के बाद पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मूलरूप से बहराइच निवासी अकील के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि अकील हुसैनाबाद में किराए के मकान में परिवार संग रहता था। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि रविवार सुबह अकील का पत्नी लाली के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी काम पर चली गई। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। दोपहर में लाली घर वापस लौटी तो कई बार आवाज देने के बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से झांककर देखा तो अकील ने फांसी लगा ली थी।

************************************************

गुडंबा के रजौली गांव में रविवार तड़के हुआ हादसा

गुडंबा के रजौली में रविवार तड़के मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे इंदिरानगर के रसूलपुर निवासी चालक रोहित (20) की दबकर मौत हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि रोहित शनिवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मिट्टी लोड करने निकला था। इस दौरान हादसा हो गया। गुडंबा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इंस्पेक्टर गुडंबा नितीश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, रविवार तड़के करीब चार बजे रोहित मिट्टी लादकर लौट रहा था। वह रजौली गांव पहुंचा था कि तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। रोहित ट्रैक्टर के नीचे दब गया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकालकर गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भेजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रोहित पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। हादसे की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, पर तब तक ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से ले जा चुके थे। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।