LUCKNOW :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आ रहे हैं। वह कई कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे। इसके साथ ही शहर का दौरा भी होगा। इसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिन जगहों पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है। वहां पर अतिरिक्त फोर्स के साथ ही माउंटेड पुलिस, डॉग स्कवायड, बम निरोध दस्ते को तैनात किया जाएगा। साथ ही ड्रोन कैमरे से आस-पास के क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।

निगरानी के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम

आयोजन स्थलों को भी सीसी कैमरे से लैस किया गया है। जिनकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इसे देखते हुए यातयात डायवर्जन भी किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए फेरबदल की जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी है। 26 अगस्त गुरुवार को राष्ट्रपति विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेगें। जिसके बाद वह विभिन्न आयोजनों में शिरकत करेंगे। इसे देखते हुए सुबह नौ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन किया जाएगा।

यहां रहेगी रोक

अमौसी वीआईपी मोडसे वीआईपी गेट की तरफ

यहां से जाएं

वीआईपी तिराहे से दाहिने इंटरनेशनल या डोमेस्टिक टर्मिनल के रास्ते होकर

यहां रहेगी रोक

बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन की तरफ

यहां से जाएं

गोल्फ क्लब, लालबत्ती चौराहा या लालबहादुर शास्त्री मार्ग होकर

यहां रहेगी रोक

डीएसओ चौराहे से राजभवन की तरफ

यहां से जाएं

सिसेंडी तिराहे या लालबहादुर शास्त्री मार्ग होकर

यहां रहेगी रोक

बीबीएयू विवि अण्डरपास चौराहे से विव गेट नम्बर एक की तरफ

यहां से जाएं

ओमेक्स सिटी तिराहा, रमाबाई हेलीपैड सर्विस रोड या साउथ सिटी पुलिस चौकी होते हुए

यहां से जाएं

बीबीएयू कैंटीन तिराहे से ऑडिटोरियम की तरफ

यहां से जाएं

बीबीएयू गेट नम्बर छह होकर

यहां रहेगी रोक

बीबीएयू विवि से स्टैच्यू और ऑडिटोरियम की तरफ

यहां से जाएं

बीबीएयू स्टैच्यू रोडसे गेट नम्बर छह होकर

यहां रहेगी रोक

रमाबाई मैदान पुलिस चौकी से शहीद पथ तिराहा, रैन बसेरा से बीबीएयू गेट नम्बर एक तक

यहां रहेगी रोक

कानपुर रोड से जुनाबगंज, अमौसी एयरपोर्ट होकर शहीद पथ की तरफ

यहां से जाएं

मोहनलालगंज, गोसाईंगंज या कटियाबगिया होकर

यहां रहेगी रोक

शहीद पथ से कानपुर रोड होकर रमाबाई मैदान और बीबीएयू की तरफ

यहां से जाएं

बाराबिरवा चौराहे के रास्ते होकर

यहां रहेगी रोक

रायबरेली रोड से मोहनलालगंज, उतरेठिया होकर शहीदपथ की तरफ

यहां से जाएं

जुनाबगंज से कटि बगिया या मोहान रोड होकर

यहां रहेगी रोक

सुलतानपुर से गोसाईंगंज कस्बे से अहिमामऊ शहीद पथ की तरफ

यहां से जाएं

मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।

यहां रहेगी रोक

बंदरियाबाग से राजभवन की तरफ

यहां से जाएं

लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर

27 अगस्त की सुबह सात बजे से डायवर्जन

बंदरियाबाग से राजभवन की तरफ वाहन नहीं जाएंगे

यहां से जाएं

गोल्फ क्लब चौराहा, लालबत्ती चौराहा या लालबहादुर शास्त्री मार्ग होकर

यहां रहेगी रोक

डीएसओ चौराहे से राजभवन की तरफ

यहां से जाएं

सिसेण्डी तिराहे से लालबहादुर शास्त्री मार्ग होकर

यहां रहेगी रोक

एसजीपीजीआई कैम्पस में एटीएम मोड़ से श्रुति प्रेक्षागृह तक

यहां से जाएं

कैम्पस में आने वाले वाहन ओपीडी के सामाने से जा सकते हैं

यहां रहेगी रोक

एसजीपीजीआई कैम्पस स्थित जनरल हास्पिटल से प्रेक्षागृह तक

यहां से जाएं

स्पोर्ट ग्राउंट या ओपीडी के सामने से

यहां रहेगी रोक

कानपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन जुनाबगंज से एयरपोर्ट नहीं जा सकेंगे.यहां से जाएं

कानपुर रोड के वाहन मोहान रोड, बुद्धेश्वर, मोहनलालगंज या गोसाईंगंज होकर जा सकते हैं.यहां रहेगी रोक

शहीद पथ से रमाबाई मैदान, बीबीएयू से एयरपोर्ट की तरफ

यहां से जाएं

एयरपोर्ट से बाराबिरवा होकर

यहां रहेगी रोक

बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा होकर एयरपोर्ट की तरफ

यहां से जाएं

तिकोनिया चौराहा से मोहान रोड या कटी बगिया होकर

Posted By: Inextlive