टप्पेबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ज्वैलरी शॉप ओनर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। ठाकुरगंज में खरीददार बनकर आए एक युवक ने ज्वैलरी शॉप में सोने की चेन पसंद की और फिर उसे गले में डालकर चेक करने लगा। इस दौरान दुकानदार का ध्यान हटने पर वह चेन समेत दुकान से फरार हो गया। दुकानदार जब तक उसका पीछा करता, वह शॉप के बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। टप्पेबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ज्वैलरी शॉप ओनर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।लॉकेट लेने के लिए पहले आया था
ठाकुरगंज कैंपवेल रोड निवासी मो। हसीन की अंसारी ज्वैलर्स नाम से घर पर ही दुकान है। उनके मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 1.35 बजे एक युवक दुकान पर आया। उसने सोने का लॉकेट दिखाने की बात कही। कई लॉकेट देखने के बाद उसने एक पंसद किया। जिसकी कीमत पूछने के बाद एटीएम से रुपये निकालकर लाने की बात कह चला गया। कुछ ही देर बाद वह वापस आया और सोने की चेन दिखाने की बात कही। उसके बाद एक चेन पसंद कर गले में पहन कर देखने लगा। मो। हसीन कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह युवक दुकान से भाग निकला। पीडि़त के अनुसार, चेन करीब सात ग्राम सोने की थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।टप्पेबाज बाइक से हो गया फरारमो। हसीन के मुताबिक, टप्पेबाज युवक को भागता देख उन्होंने उसका पीछा किया, लेकिन वह दुकान के बाहर खड़ी बाइक से भाग निकला। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा भी हुए, लेकिन उसे पकड़ नहीं सके। ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक, पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की फोटो और गाड़ी नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive