प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने अपील की है कि जिनकी उम्र 18 साल पूरी हो गई हो वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि अगर आपके घर के आसपास कोई भी 18 प्लस युवा रहता है तो उसे वोटर जरूर बनवाएं। उन्होंने यह भी कहाकि स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना ही चुनाव आयोग की मुख्य मंशा है। वह सोमवार को लखनऊ विवि के मालवीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ हुआ।

लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ ब्र्ह्मïदेव राम तिवारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश एवं एलयू कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ऑनलाइन पंजीकरण पर युवा ध्यान दें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि युवा ऑनलाइन पंजीकरण पर ध्यान दें। एक जनवरी 2022 तक 18 साल पूरी कर चुके युवा विशेष पुनरीक्षण अभियान में पंजीकरण कराकर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराएं। एलयू के कुलपति आलोक कुमार राय ने कहाकि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा। ब्रम्हदेव तिवारी ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के तौर तरीकों के बारे में पूरी जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ अश्विनी पांडेय, अपर निदेशक नागरिक उड्डयन विश्वभूषण मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर आदि मौजूद रहे।


मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए खुले केंद्र

जिन लोगों की 1 जनवरी 2022 को आयु 18 वर्ष हो रही हो वे भी वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा सकते हैं। 1 नवंबर से प्रदेश की सभी विधानसभा में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक अधिक से अधिक मतदाता जोडऩे के लिए चार विशेष दिन 7, 13, 21 और 27 नवंबर को विशेष अभियान सभी 1526 मतदान केंद्रों पर चलेगा।


यहां खुले रजिस्ट्रेशन केंद्र
- 168 मलिहाबाद तहसील कार्यालय, मलिहाबाद, 0512-211038
- 169 बक्शी का तालाब, हैनीमैन चौराहा, 0522-2727919
- 170 सरोजनी नगर, गोल मार्केट सेक्टर, डी-एलडीए कॉलोनी, 0522-7968051
- 171 लखनऊ पश्चिम, जेपी साहू इंटर कॉलेज, 0522-2651100
- 172 लखनऊ उत्तर, आईटीआई, अलीगंज, 0522-2339878
- 173 लखनऊ पूर्व, विकास भवन, 0522-2355617
- 174 लखनऊ मध्य, रौशनदौला कोठी, 0522-2629876
- 175 लखनऊ कैंट, कांशीराम ग्रीन ईको गार्डन, गीता पल्ली 0522-2451036
- 176 मोहनलालगंज तहसील कार्यालय, मोहनलालगंज, 0522-2979743

Posted By: Inextlive