यात्रा शुरू होने के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। लगने लगा कि तिरंगा यात्रा बीच में ही रुक जाएगी लेकिन तेज होती बारिश के साथ ही यात्रा में शामिल लोगों की चाल तेज होने लगी और उत्साह बढऩे लगा। वन्दे मातरम भारत माता की जय के नारों के बीच बारिश के साथ तिरंगा यात्रा जारी रही।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। आलोक कुमार राय, शिक्षकों, स्टूडेंट्स और कर्मचारियों का उत्साह रविवार को देखने वाला था। अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एलयू में तिरंगा रैली का आयोजन किया था। सुबह साढ़े छह बजे ही बड़ी संख्या छात्र और शिक्षक पहुंच गए थे। शिवाजी क्रीड़ागन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को 75 अंक की कृति बनाकर उभारा गया। इसके बाद तिरंगा यात्रा की शुरुआत वीसी की अगुवाई में हुई। यात्रा शुरू होने के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। लगने लगा कि तिरंगा यात्रा बीच में ही रुक जाएगी लेकिन तेज होती बारिश के साथ ही यात्रा में शामिल लोगों की चाल तेज होने लगी और उत्साह बढऩे लगा। वन्दे मातरम, भारत माता की जय के नारों के बीच बारिश के साथ तिरंगा यात्रा जारी रही। लखनऊ यूनिवर्सिटी से हनुमान सेतु, परवर्तन चौक होते हुए जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर पंहुची। इसके बाद वापस शिवाजी पार्क में राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ। डीएसडब्लू प्रो। पूनम टंडन, कुलसचिव संजय मेधावी, कुलानुशासक प्रो। राकेश द्विवेदी, डीन एकेडमिक प्रो। राकेश चंद्रा, एनएनएस समन्वयक प्रो। रूपेश कुमार, चीफ प्रोवोस्ट प्रो। अनूप सिंह परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी, लेखाधिकारी रत्नेश्वर भारती, बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।एलयू में फोटो प्रदर्शनी से दिखाई विभाजन की विभीषिका


लखनऊ यूनिवर्सिटी के समाज कार्य विभाग की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय एडवांस रिसर्च सेंट में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी के साथ उद्घाटन हुआ। प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान खींची गई तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा राधा कमल मुखर्जी हॉल में कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो। अनूप कुमार भारतीय ने स्मृति दिवस दिन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को भी याद किया, जो भारत को स्वतंत्रता की ओर ले गए। छात्र प्रशांत पांडे ने भी विभाजन के दर्द और उस नफरत के बारे में बताया, जिसने भारत को दो भागों में विभाजित किया। इसके अलावा डॉ। रोहित मिश्र द्वारा बनायी गयी काकोरी कांड पर एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास विभाग की ओर से भारत के विभाजन पर ऑनलाइन वार्ता का आयोजन किया। पूर्व विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग एमडी शाह महिला कॉलेज मुंबई की प्रो। रंजना मिश्रा ने अपने विचारों को रखा।एलयू ने बीए आनर्स साइकोलाजी, एमए सोशियोलाजी का बदला शेड्यूल

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए आनर्स साइकोलाजी, एमए सोशियोलाजी की सेमेस्टर परीक्षाओं की डेट में संशोधन करने के साथ-साथ एमए के कुछ पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। एमए साइकोलाजी चौथे सेमेस्टर, बीए आनर्स साइकोलाजी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। विस्तृत कार्यक्रम स्टूडेंट्स लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive