Meerut : नजर के सामने... कोई रहता है... वो हो तुम... अरे यार फेसबुक की बात हो रही है. वैसे भी यहां यारी दोस्ती प्यार व्यार के अलावा नौकरी भी मिलने लगी है. लेकिन एक चीज है जो जो अधिकांश यूजर्स खोजते हैं और वो है चेहरा. वो चेहरा जो किसी ने लगा लिया है...


एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोगफेसबुक पर आईडी बनाने का चस्का तो हर किसी को है। जिसे देखो फेसबुक पर फ्रेंड बनाना चाहता है। अपना सोशल नेटवर्क बढ़ाना चाहता है। अपने सर्कल में रुतबा बढ़ाना चाहता है। चैट करना चाहता है। दूसरों के साथ तो बात करना चाहते हैं। लेकिन अपना चेहरा जाहिर नहीं करना चाहता।हजारों एक्टर मेरठ मेंयहां से शुरु होता है फेसबुक पर छिपाने का सिलसिला। मेरठ की अभिलाषा चौहान ने फेसबुक पर कट्रीना कैफ की फोटो लगाई हुई है। अभिलाषा की फ्रेंड लिस्ट में शामिल गौरव शर्मा ने अक्षय कुमार की फोटो लगाई है। फिल्मी सितारों की फोटो को अपनी प्रोफाइल में लगाने का शौक ऐसा है जिसके चलते मेरठ में ही कई हजार कट्रीना, करीना, अमृता, माधुरी, अक्षय, रितिक रोशन मौजूद हैं। ये बात तो सिर्फ मेरठ ही है। देश भर में तो  आंकड़ा लाखों में है।Wrong information


गलत पिक्चर के साथ ही कई लोगों ने एक्टर्स की प्रोफाइल भी बनाई हुई है। जिसमें फोटो के साथ ही इंफार्मेशन भी गलत अपलोड की गई है। इन प्रोफाइल को देखकर ऐसा लगता है कि ये प्रोफाइल सच्ची में किसी एक्टर की है। लेकिन हकीकत में कुछ और होता है।ताकि छिपा रहे face

अक्सर लोगों में खुद स्टैंड लेने की हिम्मत नहीं होती। ऐसे में लोग दूसरों के चेहरे के पीछे से फेसबुक पर गंदे कमेंट करते हैं। जबकि कुछ लोगों को नकली प्रोफाइल बनाकर दूसरों को सताने में मजा आता है। कुछ लड़के या लड़कियों को एट्रेक्ट करने के लिए ऐसा करते हैं।Age छिपाने की कोशिशफेसबुक पर उम्र दराज लोग अपनी उम्र छिपाने के लिए भी किसी स्टार का चेहरा लगा लेते हैं। दूसरे की फोटो का मिस यूज करने के लिए भी फोटो को यूज किया जाता है। किसी का फोटो यूज करके उसकी फेक आईडी बनाकर उस पर वल्गर कंटेंट पोस्ट कर दिया जाता है।Not beautifulकई लोगों की समस्या होती है कि वो खुद को इतना सुंदर नहीं समझते कि अपनी फोटो को लोगों के सामने लाया जा सके। ऐसे में वो किसी दूसरे की फोटो को यूज करके दुनिया के समाने आते हैं। तो कुछ को दूसरे की फोटो लगाकर टाइम पास करने में ही मजा आता है। इसमे सबसे कॉमन है लड़की बनकर लड़की फंसाना।नजर रखना भी

नकली प्रोफाइल पिक्चर लगाने वाली अधिकतर आईडी फेक बनाई गई हैं। इनको बनाने का मकसद या तो किसी को ट्रेस करना उसे फंसाना। या लड़का या लड़की बनकर अपने पार्टनर पर नजर रखना होता है। पहले नकली प्रोफाइल बनाई जाती है फिर उस व्यक्ति (जिसे ट्रेस करना है) को फ्रेंड बनाया जाता है। उसके बाद उससे इस तरह की बातें की जाती हैं कि उसे फंसाया जा सके। बाद में इसी चेट समरी को एक प्रुफ की तरह यूज किया जाता है।फैक्ट्स एंड फिगरमेरठ में करीब 17 लाख लोग शहर में रहते हैं। इसमें पचास फीसदी से अधिक यूथ की फेसबुक आईडी है। इसके साथ ही सीनियर एज में से भी दो से तीन परसेंट लोगों की भी फेसबुक प्रोफाइल बनी हुई है। इसमें 45 परसेंट में से करीब 15 परसेंट लड़कियां है। इन पंद्रह परसेंट में से करीब 13 परसेंट ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड की है। बाकी 30 परसेंट लड़कों में से करीब आधों ने गलत प्रोफाइल पिक्चर लगाई हुई है।फेसबुक पर इनकीज्यादा यूजगल्र्स की प्रोफाइल मेंकरीना कपूरकैटरीना कैफअनुष्का शर्मामाधुरी दीक्षितनेहा शर्माअमृता सिंहटेडी बियरगुलाब का फूलचाकलेटपेड़कोई कार्टून या स्कैचलड़कों की प्रोफाइल में रितिक रोशनटॉम क्रूजजेम्स बांडशाहिद कपूररणवीर कपूररणवीर सिंहअर्जुन कपूरअजय देवगनअमिताभ बच्चनअभिषेक बच्चनइमरान खान

Posted By: Inextlive