सीसीएसयू में यूजी लेवल के एडमिशन के लिए रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया चल रही है। रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया को यूनिवर्सिटी दो दिनों के बाद यानि 25 अगस्त की शाम को बंद कर देगी। जबकि स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फार्म भरने और उसमें संशोधन करने में समस्याएं का सामना करना पड़ रहा है।

मेरठ (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स की मानें तो उन्हें वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरने या संशोधन करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सीसीएसयू की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई स्टूडेंट पसंदीदा कॉलेज सलेक्ट नहीं कर पा रहा है तो कोई कोर्स। वहीं कई स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन फीस सब्मिट नहीं कर पा रहे हैैं। वहीं जिन स्टूडें्टस को अपने फार्म में संशोधन करना है, उनके सामने वेबसाइट पर रिजल्ट नॉट फाउंड लिखा आ रहा है।

92 हजार रजिस्टे्रशन
एक लाख 40 हजार सीटों के लिए रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए अब केवल आज व कल का ही दिन स्टूडेंट्स के पास है। ऐसे में अगले सप्ताह में ही मेरिट आने की संभावना जताई जा रही है। उसके आधार पर ही स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे। बता दें कि अभी तक यूजी के लिए एक लाख सात हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्टे्रशन कराए हैैं। इनमें से 92 हजार स्टूडेंट्स ही ऐसे हैं, जिनके रजिस्टे्रशन फीस के साथ पूरे फार्म भरे गए हैं।

वेबसाइट पर फार्म भरते समय रिजल्ट नोट फाउंड की समस्या आ रही है। इसके लिए शिकायत की है। मुझे टेंशन है कि मेरा फार्म अटका न रह जाए।
श्रुति, स्टूडेंट

जब मैंने अपने फार्म को संशोधन के लिए खोला तो सीसीएसयू की वेबसाइट पर रिजल्ट नोट फाउंड लिखा आया। इसके बाद कई बार ट्राइ करने पर भी फार्म को संशोधित नहीं कर पाई।
शिवानी, स्टूडेंट

सीसीएसयू की वेबसाइट में दिक्कत आ रही है। यूनिवर्सिटी को रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ानी चाहिए, वरना बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से वंचित रह जाएंगे।
प्रिया, स्टूडेंट

यूनिवर्सिटी प्रवेश समंव्यक द्वारा सभी स्टूडेंट्स के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत अगर किसी स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशम फार्म भरने में दिक्कत आ रही हैं तो वो डीएसडब्ल्यू से संपर्क करें। उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
धीरेंद्र कुमार वर्मा, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive