विभिन्न जोन के दो दर्जन अधिक बकाएदारों पर एमडीए ने कसा शिकंजा

कमिश्नर के निर्देश पर कार्यवाही, अरबों रूपये वसूली के लिए जिला प्रशासन को दिए निर्देश

Meerut। शहर के बड़े बकाएदारों पर एमडीए ने शिकंजा कस दिया है। जिसके तहत शहर के विभिन्न जोन के दो दर्जन से अधिक बकाएदारों के खिलाफ एमडीए ने आरसी जारी की है। वहीं दूसरी ओर कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए है कि वो आरसी को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द वसूली सुनिश्चित करें।

जारी हुई आरसी

अरबों रूपये की वसूली के लिए कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने एमडीए उपाध्यक्ष साहब सिंह को आरसी जारी करने के निर्देश दिए थे। कमिश्नर के निर्देश पर विभिन्न तिथियों में आरसी जारी की गई हैं। साथ की कमिश्नर ने आरसी जारी करने की प्रक्रिया को रेगुलर रखने के निर्देश भी एमडीए अधिकारियों को दिए हैं।

आरसी प्रकरणों की सूची

बकाएदार जोन ए रकम (लगभग)

जोन ए

अंसल हाउसिंग 1.28 करोड़

मो। अफजल 1.39 करोड़

अब्बासी राव 41 लाख

3.09 करोड़

जोन बी

गायत्री बिल्डर्स 19.29 करोड़

5.83 लाख

श्री नाथ डवलपर्स 28.27 लाख

अजंता कॉलोनाइजर 26.49 लाख

शिव दुलारी बिल्डर्स 1.61 करोड़

शिव दुलारी बिल्डर्स 94.87 लाख

शोएब हाईटेक 87.50 लाख

गायत्री बिल्डर 2.85 करोड़

12.58 लाख

जोन सी

जैनिथ टाउनशिप 1.48 करोड़

हरमन प्रॉपर्टीज 2.74 करोड़

सनसाइन इंफ्रा हाईट्स 3.26 करोड़

रैलप्रो हाउसिंग 3.35 करोड़

जैनिथ टाउनशिप 1.38 करोड़

जैनिथ टाउनशिप 32.38 लाख

हरमन प्रॉपर्टीज 60.39 लाख

जोन डी

कई बकाएदार 11.57 करोड़

संपत्ति

डिलाइट होम्स 22.26 करोड़

इंडियल ऑयल 1.93 करोड़

इंडियन ऑयल 3.63 करोड़

इंडियन ऑयल 18.14 लाख

देवेंद्र कुमार चैरिटेबल 2.90 करोड़

कमिश्नर के निर्देश पर एमडीए बड़े बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी कर रहा है। दो दर्जन से अधिक बड़े बकाएदारों के खिलाफ वसूली के लिए आरसी जारी भी की जा चुकी है।

साहब सिंह, उपाध्यक्ष, एमडीए

Posted By: Inextlive