सितंबर के पहले चार दिन में ही 86 मिलीमीटर बरसा पानी

मौसम वैज्ञानिकों ने जताई बारिश के जारी रहने की संभावना

बीते चार दिनों से हो रही है वेस्ट यूपी में बारिश

Meerut। बीते तीन चार दिनों से वेस्ट यूपी में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। शनिवार की सुबह भी मेरठ शहर में कुछ जगहों पर बारिश हुई जबकि कहीं-कहीं बादल ही नजर आए। सुबह से ही शहर में बीच-बीच में हल्की धूप भी निकलती रही। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अभी आगे भी कुछ समय तक बारिश के आसार हैं।

सावन के बाद भी जारी बरसात

मेरठ और आसपास के जिलों में सितंबर की शुरुआत बरसात के साथ हुई है। मौसम पल-पल रूप बदल रहा है। शुक्रवार को दिन में तेज उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा तो शाम होने के पहले ही जोरदार बारिश देखने को मिली थी। शुक्रवार को 25 मिलीमीटर बारिश हुई थी। शनिवार को भी मौसम का मिजाज बदला नजर आया।

अगस्त में कम

20 फीसदी तक कम बरसात हुई इस बार अगस्त में

205 मिलीमीटर बारिश होती है आमतौर पर अगस्त में

86 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है सितंबर के चार दिन में

1 या 2 अंतराल बारिश के आ रहे हैं दिनभर में रोजाना

शनिवार का तापमान

33 डिग्री अधिकतम

23.2 डिग्री न्यूनतम (सामान्य से एक डिग्री कम)

अच्छी होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक डॉ। एएन सुभाष के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सक्रिय कम दबाव के क्षेत्र के चलते मानसून में देश के बड़े भू-भाग में बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में बारिश के जारी रहने की संभावना है। छह और सात सितंबर को अच्छी बारिश हो सकती है।

Posted By: Inextlive