Meerut : वर्ष 2014 में सिटी की सूरत और सीरत बदलने की महायोजना पर काम जारी है. मेरठ विकास प्राधिकरण जहां रिंग रोड मेरठ-दिल्ली रोड के सौंदर्यीकरण के साथ गंगानगर एक्सटेंशन के अलावा तमाम आवासीय योजनाओं को साकार करेगा वहीं कैंट में भी आर्मी एरिया के अलावा विकास योजनाओं पर काम होगा. बात आवास विकास की करें तो जागृति विहार का विस्तार कर एक हजार फ्लैट का गिफ्ट नगर वासियों को देगा.


मेरठ विकास प्राधिकरण - शताब्दी नगर योजना का काम शुरू हो जाएगा। - 204 एकड़ की गंगानगर टाउनशिप योजना पर काम शुरू होगा। - रिंग रोड की सड़क योजना पर साल के अंत तक काम शुरू हो जाएगा। - न्यू टीपी नगर पर काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि 2014 में सिटी से टीपी नगर शिफ्ट होकर देहात शिफ्ट हो जाएगा। - लोहियानगर मूक बधिर कॉलोनी का निर्माण शुरू हो जाएगा। - 8 करोड़ की लागत से दिल्ली रोड के ब्यूटिफिकेशन का काम शुरू हो जाएगा। आर्मी और कैंट बोर्ड  - बंगला 173 और 180 में दो विवाह मंडपों का निर्माण होगा। इसके लिए करीब 60 लाख रुपए का बजट खर्च होगा। 173 में चल रहा निर्माण कार्य जनवरी में पूरा होने की संभावना है। - आगामी एजूकेशन सेशन में आरए बाजार प्राइमरी स्कूल और आधारशिला पब्लिक स्कूल आठवीं तक हो जाएंगे।
- कैंट जनरल हॉस्पिटल के अपग्रेडेशन का काम शुरू हो चुका है। 2014 के मध्य तक पूरा हो जाएगा। - कैंट के सीवरेज सिस्टम को सुधारने के लिए सात छोटे एसटीपी लगाए जाएंगे। - कैंट के ट्रंचिंग ग्राउंड में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाएगा। - बंगला नंबर 173 में पार्किंग स्थापित की जाएगी।


- कैंट के हंडिया मोहल्ला में वेंडर्स मार्केट बनाने का काम शुरू हो चुका है। - आगामी वर्ष के मध्य तक तीन हजार आर्मी क्वार्टर्स पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएंगे।- आर्मी ए-वन लैंड पर की लोकेशन प्वाइंट डेवलप करेगी, जिसके लिए आउट साइड सिविल एरिया के खराब बंगलों में होंगे। - एमएच की नई बिल्डिंग पर काम शुरू हो जाएगा। - 22 डिवीजन का हेड क्वार्टर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। - आर्मी पब्लिक स्कूल का निर्माण किया जाएगा। - आर्मी अपने एरिया में 6 एसटीपी प्लांट लगा रहा है। जो आगामी वर्ष में पूरा हो जाएंगे। जिसका बजट 49 करोड़ रुपए है। आवास विकास की योजना- आवास विकास जागृति विहार एक्सटेंशन योजना का विस्तार कर एक हजार फ्लैट तैयार करेगा।'आर्मी की कई योजनाएं 2014 तक पूरी हो जाएंगी। वहीं कुछ पाइप लाइन में हैं या जिनकी घोषणा की गई है, उन पर काम शुरू हो जाएगा.'- मेजर जनरल वीके यादव, सब एरिया कमांडर 'कैंट एरिया में काफी पॉजीटिव काम चल रहे हैं, जो 2014 में पूरे हो जाएंगे। जो इस साल पाइप लाइन में थे, उन पर काम शुरू हो जाएगा। ये सारे काम पब्लिक इंट्रस्ट के हैं.'- डॉ। डीएन यादव, सीईओ, कैंट बोर्ड

'सिटी में कई योजनाएं पाइप लाइन में हैं। जिन पर काम खत्म होने पर पब्लिक को काफी फायदा होने की पूरी होने की उम्मीद है.'- सतेंद्र कुमार सिंह, वीसी, एमडीए

Posted By: Inextlive