- वैकल्पिक रास्तों से कराई जाएगी चौपहिया वाहनों की एंट्री

-कांवडि़यों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने उठाया कदम

मेरठ : कांवडि़यों की भीड़ को देखते हुए सोमवार को शहर के मेन रोड पर बिना पास वाले चौपहिया वाहनों की एंट्री नहीं होगी। शहर में नेशनल हाइवे बार्डर पर वन- वे व्यवस्था शुरू करवा दी गई है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई का कहना है कि सोमवार को शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था कर दी जाएगी, जिसमें चौपहिया वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। इसके साथ सिर्फ पास वाले वाहन व इमरजेंसी वाहनों की एंट्री होगी। वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।

शहर में लग रहा जाम

ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन करने में फेल साबित हो रही है। बिना प्लानिंग किया गया रूट डायवर्जन जाम का कारण बन रहा है। कांवड़ मार्ग पर भी वाहनों का आना-जाना लगा रहा। रोड पर कट बंद होने से शहर जाम से जूझ रहा है। अभी तक पुलिस ने जाम से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है।

Posted By: Inextlive