Meerut : आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में एशियन गेम्स की तैयारी तहत चल रही प्रतियोगिताओं में प्लेयर्स ने गुरुवार को भी अपनी कला का प्रदर्शन किया. वहीं इस मौके पर 15 से 17 तारीख के इवेंट्स के विनर्स को प्राइज भी दिए गए. इसके लिए पाइन डिविजन के जीओसी मौजूद थे.


एमएचएस ओपन ड्रेसाज एलीमेंट्रीइस इवेंट के दोनों ही फॉर्म में एक बार फिर से आरवीसी की डिफरेंट टीमों ने अपना दबदबा दिखाया। इंडीविजुअल इवेंट में आरटीएस एंड डी हेमपुर रिसालदार मेजर गुलाब सिंह फर्स्ट, आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के रिसालदार सुनील कुमार और थर्ड पोजिशन पर आर्टी सेंटर के लेफ्टिनेंट कर्नल राज संग्राम सिंह रहे। वहीं टीम इवेंट में आरवीसी-ए फर्स्ट, आरवीसी-सी सेकंड और आरवीसी-बी थर्ड पोजिशन पर रही। वहीं ओपन जंपिंग सिक्स बार इवेंट में आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के मेजर प्रिंस सर कुरियन ने फस्र्ट पोजिशन हासिल की। आरटीएस एंड डिपो सहारनपुर के सवार सचिन चंदेल सेकंड पोजिशन रहे।जंपिंग इवेंट्स का लिया मजा


एमएचएस प्रिलिम जंपिंग नॉर्मल टीम इवेंट में आर्टी सेंटर की टीम फर्स्ट पोजिशन पर रही। वहीं आरवीसी-ए सेकंड और आईएमए-ए ने थर्ड पोजिशन हासिल की। वहीं एमएचएस नोवाइस जंपिंग एक्यूमुलेटर इवेंट में फर्स्ट आरटीएस एंड डी हेमपुर के जितेंदर सिंह रहे। सेकंड प्लेस पर आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के सवार अवधेश रहे। वहीं पीजीबी के गुरपिंदरजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे।बच्चों ने भी दिखाया दम

गुरुवार को बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। मास्टर शांतनु फर्स्ट, मास्टर संदीप और शौर्य प्रताप सेकंड प्लेस पर और मास्टर अमन यादव तीसरे स्थान पर रहे। उसके बाद तीनों को प्राइज भी दिए गए। विनर्स को दिए प्राइज गुरुवार को चीफ गेस्ट के तौर पर 9 इंफेंट्री डिव के जीओसी मेजर जनरल बीएस सहरावत थे, जिन्होंने 13 तारीख से 17 तारीख तक के विनर्स को प्राइज भी दिए। इस मौके पर आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के कमांडेंट मेजर जनरल जगविंदर सिंह और उनकी पत्नी मंजू सिंह ब्रिगेडियर जेएस धर्माधीरन मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive