- एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 447 हुई

जून में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद हो गई है, लेकिन मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को इलाज के दौरान दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। करीब तीन महीने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 25 के पास पहुंच गई। 6157 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 24 संक्रमित मरीज मिले। उधर, 44 मरीज स्वस्थ घोषित किए। उधर एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 447 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीएचयू व मंडलीय अस्पताल से 6157 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 24 पॉजिटिव व 6133 निगेटिव रहे। ज्यादातर मरीजों को होम ऑइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। एपेक्स हास्पिटल में दांदूपुर के रहने वाले 60 वर्षीय पुरुष और पापुलर हास्पिटल में डोमरी जलालपुर के रहने वाले 56 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, होम ऑइसोलेशन के 34 और कोविड अस्पतालों से 10 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 82021 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 80812 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं वर्तमान में जिले में 447 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। उधर, लैबों में 3650 सैंपल पेंडिंग हैं जिनके परिणाम का इंतजार है।

Posted By: Inextlive