डेंगू, मलेरिया आदि मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 38 टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय किया है। ये टीमें प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं। नगर निगम की ओर से फागिंग भी कराई जा रही है। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए गंभीर है। विभाग की चिंत में बारिश के चलते हो रहे जलजमाव ने बढ़ा दी है। कई मोहल्लों में कई घंटों से लेकर एक से दो दिनों तक पानी जमा हो रहा है। वहीं अब गंगा और वरुणा की बाढ़ से भी कई मोहल्लों में पानी पहुंच गया है। यह रोग संवाहक मच्छरों के लिए मुफीद स्थिति है। जिला मलेरिया अधिकारी शरतचंद पांडे ने बताया कि बीएचयू के आसपास के भगवानपुर, छित्तूपुर, सुसवाही, राजेंद्र विहार कॉलोनी, सत्यम नगर, बालाजी नगर कॉलोनी, सामने घाट की मारुति नगर कॉलोनी, भिखारीपुर आदि जगहों पर छिड़काव व फागिंग हुई। इसके साथ घर-घर जाकर लार्वा के स्त्रोत नष्ट किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive