- महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा और सम्मान दिलाने की पहल

21

अगस्त से काम करने लगेंगे कक्ष

10

विभागों का रहेगा सहयोग

महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर उन्हें खास तोहफा देने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में मिशन शक्ति कक्ष खोलने का निर्णय लिया गया है। ये कक्ष महिलाओं-बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में अहम भूमिका निभाने के साथ ही उन्हें सुरक्षा और सम्मान दिलाने के लिए भी काम करेंगे। वाराणसी के सभी 694 ग्राम पंचायतों में भी मिशन शक्ति कक्ष खोलने की तैयारी है। मिशन शक्ति कक्ष शनिवार 21 अगस्त से काम करने लगेंगे।

ये विभाग सहयोग करेंगे

सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि इसके तहत सभी ग्राम पंचायत में मिशन शक्ति कक्ष बनाया जा रहा है। इसमें पुलिस, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं युवा कल्याण सहित 10 विभाग भी सहयोग करेंगे।

महिला पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति कक्ष में महिला पुलिसकíमयों की भी तैनाती होगी। ताकि महिलाएं-बालिकाएं उन्हें अपनी समस्याएं बेझिझक बता सकें। घरेलू हिंसा, प्रताड़ना के अलावा यदि कोई उन्हें परेशान कर रहा है तो वह उसके बारे में जानकारी इन महिला पुलिसकíमयों को देंगी। महिला पुलिसकर्मी न केवल महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी, बल्कि उसका तत्काल निस्तारण भी कराएंगी।

Posted By: Inextlive