क्लास 9 से 12 तक की ऑफलाइन ही होगी हाफ ईयरली एग्जाम

यूपी बोर्ड से संचालित माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक की हाफ ईयरली एग्जाम इसी माह होंगी। सभी विद्यालयों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन परीक्षा ही कराने का निर्देश है। वहीं जिन विद्यालयों में छात्र संख्या अधिक है वह परीक्षाएं दो शिफ्ट में करा सकते हैं ताकि शारीरिक दूरी के मानकों का उल्लंघन न हो। ऐसे विद्यालयों को एक ही क्लास के एक ही विषय के दो प्रश्नपत्र तैयार कराने होंगे। हालांकि स्कूलों को दो प्रश्नपत्रों से या दो पालियों में परीक्षा कराने की बाध्यता नहीं है लेकिन शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में कराना है। ऐसे में निर्णय स्कूलों को ही लेना है कि मानकों का पालन करते हुए परीक्षा कैसे कराई जाए। दूसरी ओर बोर्ड ने स्कूलों को आनलाइन भी अर्द्धवाíषक परीक्षा कराने का विकल्प दे दिया है। हालांकि माध्यमिक विद्यालयों के पास संसाधन के अभाव में आनलाइन परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। इसे देखते हुए डीआइओएस डा। वीपी सिंह ने सभी विद्यालयों को परंपरागत तरीके से आफलाइन ही परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।

पाठ्यक्रमों में तीस फीसद कटौती

डीआइओएस ने बताया कि सभी विद्यालयों को नवंबर के अंत तक अर्द्धवाíषक परीक्षा संपन्न करा लेने का निर्देश दिया गया है। हालांकि कुछ विद्यालयों में अर्द्धवाíषक परीक्षाएं शुरू भी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्चुअल, आनलाइन व आफलाइन भी क्लास चल रही है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बोर्ड ने पाठ्यक्रमों में तीस फीसद कटौती कर दी है। सभी विद्यालयों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर के प्रयोगात्मक कार्य हर हाल में 31 जनवरी 2021 तक पूरा कराने का भी निर्देश है। प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित हैं।

Posted By: Inextlive