Varanasi: संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने भी शास्त्री आचार्य के एग्जाम्स में सामूहिक नकल कराने के यूनिवर्सिटी से जुड़े 30 आरोपी कॉलेजेज की मान्यता समाप्त किये जाने पर शनिवार को मुहर लगा दी. एग्जाम कमेटी पहले ही इसकी संस्तुति कर चुकी है. मान्यता समाप्त करने संबंधी कार्रवाई के लिए एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने प्रो. यदुनाथ दुबे की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी है. कमेटी को एक माह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है.


Total 86 कॉलेजेज पर action वीसी प्रो। बिंदा प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में एग्जिक्यूटिव काउंसिल की हुई मीटिंग में संस्कृत यूनिवर्सिटी से संबंद्ध 86 संस्कृत विद्यालयों व महाविद्यालयों पर इस आरोप के बाद कार्रवाई का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसमें तीस महाविद्यालयों की मान्यता समाप्त करने, चार महाविद्यालयों में तीन वर्षों के लिए एडमिशन प्रतिबंधित करने, 27 महाविद्यालयों में सेशन 2012-13 में प्रवेश प्रतिबंधित करने व केंद्राध्यक्षों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव किया गया था। इसके अलावा एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने 22 महाविद्यालयों के केंद्राध्यक्षों व प्रिंसिपल्स को वार्निंग देने व तीन इंटर कॉलेजेज को भविष्य में सेंटर न बनाने का भी डिसीजन लिया गया। एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने इन प्रस्तावों  के बाद आरोपी सभी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी स्वीकृति दे दी.  फीस वृद्धि को भी मंजूरी


फाइनेंस कमेटी द्वारा बी.एड, एम.एड, बी.लिब की फीस में 40 परसेंट तक की गई वृद्धि को भी एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने अपनी स्वीकृति दे दी। वर्तमान सेशन से यह वृद्धि प्रभावी होगी। इसी क्रम में परिसर के आवासों में बिजली शुल्क बढ़ाने की भी मंजूरी मिल गई.  परिनियम संशोधन को भी स्वीकृति

यूनिवर्सिटी के परिनियम में संशोधन के लिए भी एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने स्वीकृति दे दी है। गवर्नर इसकी स्वीकृति पहले ही दे चुके हैं। इसके तहत संस्कृत यूनिवर्सिटी से संबंद्ध डिग्री कॉलेजेज के टीचर्स को यूजीसी वेतनमान व पदनाम मिलने के बाद उनका एप्वॉइंटमेंट हायर एजुकेशन कमीशन करेगा। पांच को मिला एप्वॉइंटमेंट  एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने हैंडिकैप्ड कोटा में क्र्लक पोस्ट पर बालचंद्र व संजय कुमार सोनकर, परिचारक पोस्ट पर कु। बबिता कन्नौजिया व राहुल कुमार तथा कुर्सी बुनकर पद पर बैजू भारतीय के एप्वॉइंटमेंट को स्वीकृति दे दी है।

Posted By: Inextlive