एक्यूआई 200 के पार और तापमान 10 डिग्री सेल्सियस कोहरा व धुंध का बढ़ा प्रकोप हवा की धीमी रफ्तार

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैैं। इन दिनों रात का पारा लुढ़कते हुए 10 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। सुबह-शाम गलन बढऩे से जनमानस का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, गत एक हफ्तों तक शहर हवा की सेहत सही रहने के बाद सोमवार को एक्यूआई 200 को पार कर गया। ऐसे में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते सांस, दमा, अस्थमा, बुजुर्ग और नवजात में श्वास संबंधी दिक्कतों में इजाफा हो गया है। शहर के मलदहिया की हवा खराब स्थिति में पहुंच चुकी है। 100 के आसपास रहने वाले हवा का एक्यूआई सोमवार 206 को पार कर गया। औसत रूप से शहर का एक्यूआई 165 के पार चल रहा है। मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा और कोहरे-धुंध के असर के चलते हवा की गुणवत्ता और प्रभावित हो सकती है। सुबह हवा की गति प्रतिघंटे दो किमी की रही और पूरे दिन में अधिकतम हवा की गति 4.5 किमी ही दर्ज की जा सकी.

हवा गति धीमी, स्पीड में एक्यूआई

पिछले सप्ताह में पछुआ हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पहाड़ों से लौटती हवाओं के आंशिक दस्तक से शहर में सुबह, शाम और देर रात में अब ठंडक महसूस की जा रही है। वहीं, हवा की दिशा बदलने से शहर में हवा की गति मंद पड़ गई है। हवा की गति मंद जाने से प्रदूषण की मात्रा हवा में तेजी से बढऩे लगी है। सुबह में मलदहिया का एक्यूआई 207 के पार चल रहा था। शाम के समय तक 193 पर बना हुआ था। वहीं, सबसे साफ हवा बीएचयू की चल रही थी। लेकिन, बीएचयू का एक्यूआई भी 180 अंक तक जाकर 153 पर आकर बना हुआ है.

आंकड़ों में एयर पॉल्यूशन

स्थान एक्यूआई

मलदहिया 207

अर्दली बाजार- 139

बीएचयू- 146

भेलूपूर- 179

पहाड़ों से उतरती हवा की दस्तक से आगामी दिनों में ठंडक के बढऩे के आसार हैैं। हवा की गति कम होने से हवा की सेहत बिगड़ी है। आगामी दिनों में हवा के तेज चलने से राहत के आसार नजर आ रहे हैैं.

प्रो। एसएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Inextlive