फुलवरिया फोरलेन का काम हुआ लगभग पूरा मंत्री के टारगेट को पूरा करने में जुटा पीडब्ल्यूडी

वाराणसी (ब्यूरो)बहुत जल्द ही कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज और अंधरापुल पर जाम से लोगों को राहत मिलेगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के बाद डीएम एस राजलिंगम के निरीक्षण और सख्त निर्देश के बाद फुलवरिया फोरलेन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जून तक निर्माण कार्य पूरा करने का टारगेट है। जुलाई में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से उद्घाटन कराने की योजना है। फुलवरिया फोरलेन शुरू होने के बाद लहरतारा से कचहरी और शिवपुर तक पहुंचने में मात्र 5 से 10 मिनट लगेगा। अभी इस दूरी को तय करने में 30 से 45 मिनट समय लगता है।

पहले मंत्री, अब डीएम ने देखी स्थिति

पीएम नरेंद्र मोदी जुलाई में काशीवासियों को 2000 करोड़ की सौगात दे सकते हैं, जिसमें फुलवरिया फोरलेन भी शामिल है। इसी के चलते 25 मई को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन 4 सी और 5 सी के निरीक्षण में दोनों मार्गों की प्रगति और लेटलतीफी पर नाराजगी जताई थी। साथ ही चेताया कि दो महीनों के अंदर सड़क पर आवागम चालू कराएं, अब समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। जनता की सहूलियत के लिए बनाई गई सड़क का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए। दो दिन पहले चिलचिलाती धूप में डीएम एस राजलिंगम ने लहरतारा- फुलवरिया फोरलेन निर्माण कार्य के प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया था। कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था के अधिकारी को फटकार लगाई थी। श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर युद्ध स्तर पर काम पूरा करने का निर्देश दिया.

अभी बाकी है 15 फीसद काम

फुलवरिया फोरलेन का निर्माण कार्य जून तक पूरा कराया जाना है। सेतु निगम की ओर से 85 प्रतिशत से अधिक काम हो गया है। शेष काम को पूरा कराने में विभाग जुटा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कराने के बाद जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। फुलवरिया फोरलेन में चार निर्माण कार्य हैं। इसमें एक वरुणा नदी पर पुल, दो रेलवे ओवरब्रिज और एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शामिल है।

जाम से लोगों को राहत मिलेगी

अभी लहरतारा से कचहरी और शिवपुर पहुंचने में आधा घंटे से 45 मिनट तक का समय लगता है। इस फोरलेन के निर्माण के बाद यह सफर 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इससे दूरी और समय दोनों की बचत होगी। कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और अंधरापुल पर जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य शासन की प्राथमिकता में हैं। फोरलेन के निर्माण से कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और अंधरापुल पर जाम से लोगों को राहत मिलेगी। तय समय में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

एस राजलिंगम, डीएम

Posted By: Inextlive