-पटना में मौसम बिगड़ने के चलते दिल्ली से पटना पहुंचे जहाज करना पड़ा divert, विमान में सवार थे क्ब्ख् विमान यात्री

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

शुक्रवार को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पैसेंजर्स को लेकर पटना के जय प्रकाश नारायन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जा रहा जेट एयरवेज का विमान पटना में मौसम खराब होने के चलते डायवर्ट होकर लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे बाबतपुर पर उतारा गया। दोपहर बाद ख् बजकर फ्भ् बजे क्ब्ख् यात्रियों को लेकर जेट एयरवेज का विमान दिल्ली हवाईअड्डे से पटना के लिए उड़ान भरा। जब विमान पटना पंहुचा तो वहां का मौसम खराब था और कम दृश्यता के चलते प्लेन उतर न पाने की दशा में न हवा में चक्कर लगाने लगा। जब वहां का मौसम साफ नहीं हुआ तो पायलट ने तत्काल बाबतपुर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क कर बाबतपुर हवाईअड्डे पर उतरने की इजाजत मांगी और इजाजत मिलते ही शाम चार बजे विमान बाबतपुर हवाईअड्डे पर उतरा और ईधन लिया। इसके बाद पटना में मौसम ठीक होने के बाद शाम छह प्लेन ने पटना के लिए उड़ान भरी।

Posted By: Inextlive