Varanasi: सच मानिये जहां मुहल्ले या आस-पास के बूथ तक पहुंचने में वोटर्स अलसाये रहे वहीं वोटर्स से कहीं ज्यादा जोशीले निकले यूसीजी नेट के एप्लीकेंट्स. निकाय चुनाव की बंदिशों पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की कमी के बावजूद बीएचयू और यूपी कॉलेज के 41 सेंटर्स पर रविवार को बढ़ी संख्या में एप्लीकेंट्स ने नेट/जेआरएफ के लिए पेपर दिया. एडमिनिस्ट्रेशन ने भी इनका भरपूर साथ दिया और कहीं भी एग्जाम के लिए जा रहे एप्लीकेंट्स को रोकने या परेशान करने की शिकायत नहीं आई.


टोटल 18496 थे enrolled  यूजीसी यूनिट बीएचयू के कोआर्डिनेटर प्रो। उमेश सिंह ने बताया कि इस बार नेट एवं जेआरएफ के लिए बीएचयू सेंटर पर 18,496 एप्लीकेंट्स एनरोल्ड थे। इस एग्जाम के लिए बीएचयू के विभिन्न इंस्टीट्यूट्स, कॉलेज, फैकल्टीज व स्कूल्स तथा यूपी कॉलेज को मिलाकर टोटल 41 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गये थे। दो शिफ्ट में आयोजित इस एग्जाम में सुबह 9.30 से 12 बजे तक की फस्र्ट शिफ्ट में 16,194 कैंडिडेट्स शामिल हुए। इस तरह अटेंडेंस 87.6 परसेंट रही। तीसरे पेपर को छोड़ दिया
नेट एग्जाम में खास ये भी रहा कि विभिन्न सेंटर्स पर फस्र्ट शिफ्ट में दो पेपर देने के बाद दोपहर 1.30 से 4 बजे तक के दूसरे शिफ्ट में थर्ड पेपर में अटेंडेंस 16,194 की जगह घट कर 16,170 हो गयी। यानि 24 ने दो पेपर देने के बाद थर्ड पेपर छोड़ दिया। दिसंबर 2011 के नेट/जेआरएफ में बीएचयू सेंटर पर करीब 7600 एप्लीकेंट्स शामिल हुए थे। जबकि इस बार थर्ड पेपर के ऑब्जेक्टिव होने की वजह से संख्या बढ़कर 18,496 हो गयी।

Posted By: Inextlive